सीरिया की कुनित्रा सीमापर इस्रायल ने किए राकेट हमलें – सीरियन माध्यमों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – सीरिया की सीमा पर तनाव में बढोतरी हो रही है और इस्रायल की सेना ने सीरिया की सीमा के निकट ‘कुनित्रा’ प्रांत में राकेट हमलें किए है, ऐसा आरोप सीरिया की सरकारी समाचार चैनल ने किया है| सीरिया के कब्जे वाले गोलान पहाडियों पर निर्जन जगह पर इस्रायल के राकेट गिरने का दावा सीरियन समाचार चैनल ने किया है| इस दौरान इस्रायल के गोलान पहाडियों की सीमापर ईड़ान, हिजबुल्लाह और ईरान से जुडे गुटों ने जमावडा शुरू किया है| जनरल कासेम सुलेमानी इनकी नेतृत्व में ईरान से जुडे गुट इस्रायल की गोलान पहाडियों पर कब्जा करने की तैयारी में होने के समाचार हालही में प्रसिद्ध हुए थे|

सीरिया की सीमा पर ‘कुनित्रा’ पोस्ट से तीन किलोमीटर दूरी पर ‘खादेर’ में इस्रालय का यह राकेट हमला होने का दावा इस समाचार चैनल ने किया है| इस्रायल के इस हमलें में किसी भी प्रकार जान का नुकसान नही हुआ है| यह दावा इस चैनल ने किया है| पिछले कुछ महीनों से सीरिया में हवाई हमलें करने का ऐलान करनेवाले इस्रायल के लष्कर ने इस राकेट हमले पर कुछ भी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है|

पिछले कुछ हफ्तों में इस्रायल के लष्कर ने कुनित्रा और सीरिया के गोलान पहाडी इलाके में राकेट हमलें किए है, ऐसा आरोप सीरियन माध्यम कर रहे ह ै| इससे पहले ११ फरवरी के दिन इस्रायली लष्कर ने इस हिस्से में राकेट हमला किया था, ऐसा आरोप सीरियन चैनल ने किया था| इस्रायल के प्रधानमंत्री नेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने वार्सा की बैठक में इस हमले के संकेत दिए थे| सीरिया में ईरान की शुरू गतिविधियां रोकने के लिए इस्रायल के हमलें शुरू रहेंगे, ऐसा इस्रायली प्रधानमंत्री ने वार्सा में हुई अरब-यूरोपीय देशों की बैठक में कहा था| लेकिन, उशके बाद नेत्यान्याहू सरकार या इस्रायली लष्कर इन हमलों पर जाहीर तौर पर भूमिका अपनाने से दूर रहे है|

सीरिया की गोलान हिस्से में ईरानी सेना की गतिविधियों में बढोतरी होने का दावा सीरिया की मानवाधिकार संगठन ने अपने रपट में किया है| सीरिया में ईरान और उससे जुडे गुटों का नेतृत्व कर रहे ‘जनरल कासेम सुलेमानी’ इन्होंने हिजबुल्लाह की सहायता से इस्रायल की गोलान पहाडियों का कब्जा करने की तैयारी की है| जनरल सुलेमानी इनके नेतृत्व में ईरान ने सीरिया के सशस्त्र शियापंथी गुटों का एक स्वतंत्र गठबंधन बनाया है| इस गठबंधन को साथ लेकर जनरल सुलेमानी ने गोलान पर कब्जा करने का प्लान तैयार किया है, ऐसा दावा सीरिया के मानवाधिकार संगठन और इस्रायली माध्यमों ने किया है| इस दावे को कुछ घंटे नही होते तो, इस्रायल ने सीरिया की सीमा से निकट राकेट हमले करने का आड़ोप सीरियन माध्यमों ने किया है|

इस दौरान, इस्रायल की गोलान सीमा के नजदिक सीरियन क्षेत्र में ईड़ान के सैनिक और हिजबुल्लाह के आतंकियों की तैनाती में बढोतरी होने का इशारा पहले ही इस्रायल ने दिया था| रशिया ने ईरान और हिजबुल्लाह को सीरिया से भगाया नही तो हम हमलें करेंगे, यह चेतावनी इस्रायल ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.