इस्रायली मिसाइलों को विश्‍व में मुकाबला नही – प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम – हमास, हिजबुल्लाह और ईरान से लगातार आ रही मिसाइल हमलों की धमकियों को ईसायल ने कडा प्रत्युत्तर दिया है| इस्रायल का लष्कर सबसे विध्वंसक मिसाइल का निर्माण करके है यह ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने किया है| खाडी क्षेत्र में कही भी जा पहुंचने की क्षमता रख रहे अपने इस मिसाइल का विश्‍व के किसी भी देश के मिसाइल से मुकाबला नही हो सकता, यह दावा करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने ईरान और ईरान समर्थकों को चेतावनी दी है|

एविग्दोर लिबरमन इनके इस्तिफे की वजह से रक्षा मंत्री का अतिरिक्त भार संभाल रहे इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने सोमवार के दिन ‘इस्रायल एअरोस्पेस इंडस्ट्रिज्’ (आईएआई) के प्रोजैक्ट को भेंट दी| इस दौरान प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने ‘आईएआई’ और इस्रायली लष्कर तैयार कर रहे अतिप्रगत मिसाइल का मुआयना किया| इसके बाद नेत्यान्याहू इन्होंने यह ऐलान किया की, इस्रायली रक्षा बलों के बेडे में जल्द ही विध्वंसक मिसाइल दाखिल होंगी| ‘खाडी क्षेत्र में किसी भी कोने में और कोई भी लक्ष्य नष्ट कर सके, ऐसी मिसाइल का निर्माण हो रहा है| यह मिसाइल यानी इस्रायल के सामर्थ्य की पहचान होंगी, यह नेत्यान्याहू ने कहा|

इसके साथ ही इस्रायल के इस नये मिसाइल की तकनीक और क्षमता विश्‍व के अन्य किसी भी मिसाइल की नही रहेगी, यह दावा इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया| लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी देने से इस्रायली प्रधानमंत्री दूर रहे| इस ऐलान के कुछ ही घंटो पहले इस्रायली प्रधानमंत्री ने पत्रकारों के साथ की बातचीत में ईरान के एटमी कार्यक्रम का जिक्र किया था| इस्रायल के गुप्तचर ईरान के एटमी कार्यक्रम की जानकारी पाने के लिए कुछ दिनों बाद ईरान के एटमी परियोजनाओं में घुसपैठ करते है, यह बताकर उन्होंने खलबली मचाई थी| इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया यह ऐलान ईरान के लिए चेतावनी थी, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है|

पिछले कुछ दिनों से ईरान के नेता और लष्करी अधिकारीयों ने इस्रालय के विनाश करने के नारे दिये है| वही, हिजबुल्लाह प्रमुख ने भी इस्रायल के तेल अवीव और अन्य अहम शहरों तक पहुंचने में सक्षम हजारों मिसाइल हमारे पास तैयार है, इसका ऐलान किया था| पिछले महीने में गाझापट्टी के हमास ने इस्रायल पर ६०० से अधिक राकेट हमले किए थे| वही ईराक के ईरान समर्थक गुटों ने भी इस्रायल के विरोध में युद्ध में हिजबुल्लाह अकेला नही रहेगा, यह ऐलान किया है| इस वजह से इस्रायल के विरोध में ईरान और इरान समर्थक गुटों ने बडा संगठन किया है, यह दिख रहा है|

इस दौरान, इस्रायल ने अबतक ‘आयर्न डोम’, ‘एरो’, ‘डेव्हिड स्लिंग’ इन हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं का निर्माण करके अपने भूभाग पर हो रहे राकेट हमलों को प्रत्युत्तर दिया था| लेकिन विध्वंसक मिसाइल निर्माण करने का ऐलान करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने इसके आगे इस्रायल अधिक आक्रामक होगा, यह संकेत ईरान और हिजबुल्लाह के साथ पूरे विश्‍व को दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.