हमास के रॉकेट हमले के बाद, इस्राइल का गाझा पट्टी मे हवाई हमला

गाझा: फ़ताह के साथ सरकार स्थापन करके सिर्फ कुछ ही समय हुआ था, और हमास मे गाझा पट्टी से इस्राइल पर रॉकेट हमले किए है। हमास के इन रॉकेट हमलो के जवाब मे इस्राइल ने गाझा पट्टी मे हमास के तल पर हवाई हमले किए।

हमासइस्राइल के लश्कर ने दिए जानकारी के अनुसार गाझा पट्टी के दक्षिण भाग मे इस्राइल के भू-भाग मे रॉकेट हमले हुए है। हमास के यह रॉकेट निर्जन जगहों पर गिरने की वजह से, किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। गाझा से रॉकेट प्रक्षेपित करने के बाद इस्राइल की सीमाभाग मे सायरन बजे। उसके बाद सतर्क हुए इस्राइली नागरिकों ने सुरक्षित जगह आश्रय लिया।

इस्राइल के लश्कर ने इस हमले के बाद गाझा पट्टी पर जोरदार कार्रवाई की। इस दौरान सीमा के पास तैनात हमास के जगहों पर हमले किए है।

इस्राइल मे छुट्टियों के निमित्त गाझा पट्टी के सीमा भाग मे संघर्ष बंदी घोषित की गई थी। पर हमास के इन रॉकेट हमलों की वजह से यह संघर्ष बंद टूटने की घोषणा इस्राइल के लश्कर ने की है। उसके साथ इस्राइल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कारवाई की जाएगी, ऐसा इशारा भी इस्राइल के लश्कर ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.