‘स्वार्म ड्रोन्स’ को लक्ष्य करने के लिए इस्रायल ने किया ‘ड्रोन डोम लेजर’ का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव: अगले दिनों में शत्रु ने ‘स्वार्म ड्रोन्स’ के हमलें किए तो इस हमले को जवाब देने के लिए इस्रायल ने ‘ड्रोन डोम लेजर’ यंत्रणा तैनाती के लिए तैयार की है| इस्रायली सेना की मौजुदगी में इस लेजर का परीक्षण किया गया| इस्रायल की हथियार निर्माण करनेवाली शीर्ष कंपनी ने इस परीक्षण से जुडा वीडियो जारी किया है| इस्रायल ने पीछले तीन महीनों में तीसरीं बार लेजर का परीक्षण किया है|

इस्रायली एरोस्पेस कंपनी ‘राफेल’ ने तैयार किए इस लेजर यंत्रणा का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है| इस वीडियो को लेकर बात करते समय इस्रायली कंपनी ने ‘काउंटर अन्मैन्ड एअरक्राफ्ट सिस्टिम’ (सीयूएएस) यानी ड्रोन विरोधी लेजर यंत्रणा का निर्माण और सफल परीक्षण करने का ऐलान किया| अपनी यह यंत्रणा १०० प्रतिशत कामयाब होने का दावा इस्रायली कंपनी ने किया|

अपनी लेजर यंत्रणा स्वार्म ड्रोन्स के हमलें या घुसपैठ नाकाम कर सकती है, यह बात इस्रायली कंपनी ने रखी है| इसके लिए इस्रायली कंपनी ने वीडियो में दिखाए परीक्षण का दाखिला दिया| इसमें एक ही समय में हवां में उडान भर रहे तीन ड्रोन्स इस्रायली ‘लेजर बीम’ ने कुछ ही सेकंदों में नष्ट किए| यह ड्रोन्स ‘झिगझैग’ तरीके से उडान भर रहे थे| फिर भी इन्हें अपने ड्रोन्स ने सटिकता के साथ गिराया, यह दावा इस्रायली कंपनी ने किया है|

इसके अलावा स्वार्म ड्रोन्स की संख्या बढाकर या कम करके भी परीक्षण किया गया है, ऐसी जानकारी वर्णित कंपनीने साझा की| करीबन दो मिल दूरी पर उडान भर रहे ड्रोन्स सेंकदों में नाकाम करने की क्षमता इस लेजर यंत्रणा ने साबित की है| ‘ड्रोन डोम’ यह यंत्रणा अपने परीक्षण में १०० प्रतिशत सफल होने का दावा इस कंपनी के प्रमुख ने किया है| बडे बडे ड्रोन्स ही नही, बल्कि ‘मायक्रो’ या ‘मिनी’ वर्ग के ड्रोन्स एवं एक इंच आकार का ड्रोन्स गिराने में भी अपनी यह यंत्रणा कामयाब होगी, यह दावा कंपनी ने किया| इस्रायल के हैफा शहर में यह परीक्षण किया गया|

इस लेजर यंत्रणा में हमला करने के लिए दो विकल्प दिए गए है| इसमें ‘हार्ड किल’ और ‘सॉफ्ट किल’ विकल्प दिए गए है| ड्रोन को भस्म करने के अलावा दुर्घटनाग्रस्त करने का विकल्प इस यंत्रणा में मौजूद है| दो विभाग में इस यंत्रणा का निर्माण हुआ है| इसमें से एक लेजर बीम का समावेश होनेवाली यंत्रणा है और दुसरी हमलावर ड्रोन्स के आगे बढने की सूचना देनेवाली ‘ऑपरेशनल मोबाईल राडार सिस्टिम’ यंत्रणा मौजूद है|

यह ‘ड्रोन डोम लेजर यंत्रणा’ शत्रु के ड्रोन्स को मात्र नष्ट नही करते, बल्कि इन ड्रोन्स के सिग्नल्स जैम भी कर सकती है| इससे शत्रु या संगठन इस ड्रोन पर नियंत्रण खो बैठेगा| साथ ही इस्रायल की संवेदनशील जानकारी के वीडियो शत्रू देश को भेजने से रोकने के लिए भी इस यंत्रणा का इस्तेमाल हो सकता है| इस कारण ‘ट्रैकिंग, जैमिंग और बैनिंग’ इस प्रकार में भी अपनी यह लेजर यंत्रणा आगे रहेगी, यह बयान इस्रायली कंपनी ने किया है|

इस्रायली सेना में पहले से कार्यरत ‘आयर्न डोम’ इस हवाई सुरक्षा यंत्रणा से ही इस नई लेजर यंत्रणा को ‘ड्रोन डोम’ नाम दिया गया है| क्यों की गाजापट्टी से छोडे जा रहे राकेटस् हमलें नाकाम करने में ‘आयर्न डोम’ यंत्रणा ९८ प्रतिशत सफल साबित हुई है| अब अपनी नही ‘डोन डोम’ इससे भी अधिक सफलता कसे काम करेगी, यह दावा इस्रायली कंपनी ने किया है|

इस्रायल ने लेजर यंत्रणा के निर्माण, परीक्षण और उसकी तैनाती की गति बढाई है| इससे पहले दिसंबर महीने में गाजा से होनेवाले बलून और काईट बम एवं ड्रोन के हमलें रोकने के लिए और इन्हें नष्ट करने के लिए ‘आईट ब्लेड’ इस लेजर यंत्रणा का सफल परीक्षण किया था| वही, जनवरी महीने में मिसाइल, ड्रोन्स और लडाकू विमानों को नष्ट करने की क्षमता रखनेवाली लेजर यंत्रणा का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा इस्रायल ने किया था| यह लेजर यंत्रणा ही तकनीकी क्षेत्र की क्रांति होने की बात इस्रायल ने कही है| इसके बाद अब स्वार्म ड्रोन्स विरोधी ‘ड्रोन डोम लेजर’ का परीक्षण किया|

दरमियान, लेजर यंत्रणा के निर्माण के बारे में प्रमुख देशों ने कीफी तेज कदम बढाए है| अमरिका नेलडाकू एवं लंबी दूरीतक गश्त करनेवाले विमान, युद्धपोत और पनडुब्बियों को लेजर से सज्जित करना शुरू किया है| वही, वर्ष २०१८ में रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने अपनी लेजर यंत्रणा युद्ध के लिए तैयार होने का ऐलान किया था| ऐसे में पीछले वर्ष जर्मनी ने भी लेजर यंत्रणा का सफल परीक्षण किया होने का दावा किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.