सीरिया, लेबनान पर हमले करने पर इस्राइल को पछताना होगा – हिजबुल्लाह की इस्राइल को चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बैरुत – दो दिन पहले सिरिया में ईरान तथा हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हुए हवाई हमलों के कारण क्रोधित हुए हिजबुल्लाह ने इस्राइल को परिणामों की धमकी दी है| ‘यदि फिर भी सिरिया अथवा लेबनान पर हमले किए गए तो इस्राइल पर पछतावा करने की नौबत आ जाएगी’, ऐसी चेतावनी हिजबुल्लाह ने अपने नए वीडियो द्वारा दी है| इस वीडियो में इस्रायल के प्रमुख शहर अपने निशाने पर होने की हिजबुल्लाह ने धमकी दी है| कुछ ही दिनों पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इस्राइल को जलाकर खाक कर देंगे इतनी मिसाइलों का स्टॉक अपने पास होने का दावा किया था|

लेबनान के हिजबुल्लाह मीडिया विंग ने कुछ ही घंटों पहले एक वीडियो प्रसिद्ध किया था| इस वीड़ियो में हिजबुल्लाह के आतंकवादी रॉकेट, मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी में होने का दिखाया गया है| ये मिसाइल इस्राइल के उत्तरीशहरों की ओर निशाना साधे तैनात किए गए हैं| इसके बाद हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इस्राइल को दी धमकी इस वीडियो में है| इसमें सिरिया पर हुए हमलों को संबोधित करते हुए चेतावनी दी गई है| इसी के साथ इस्राइली विमान लेबनान की हद में घुसने की और हमले चढ़ाने की गलती ना करें ऐसे नसरल्ला ने धमकाया है|

कुछ ही घंटों पहले इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमास्कस के पास होने वाले ‘किशवेह’ इस लष्करी अड्डे पर होने वाले ईरान के ठिकानों पर हमले चढ़ाए थे| इस हमले में ईरान के हथियार भंडार और ईरान से संलग्न संगठना के ठिकाने बर्बाद हो गए थे, ऐसी जानकारी सीरिया के लष्कर ने प्रसिद्ध की थी| वर्णित जगह किसकी थी, यह स्पष्ट नहीं हुआ था| परंतु हिजबुल्लाह ने वीडियो द्वारा इस्राइल के हवाई हमलों में अपने अड्डे बर्बाद होने का घोषित किया है| लेबनान तथा सिरीया के ईरान और हिजबुल्लाह के अड्डों पर इस्राइल ने हमले चढ़ाकर गलती की है और इसलिए इस्राइल को इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी कि उन पर पछतावा करने का समय आएगा’, ऐसे हिजबुल्लाह प्रमुख ने इस वीडियो में धमकाया है|

इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को सीरिया में किए हम हवाई हमलों को सीरिया के लष्कर ने उत्तर देने का दावा किया जा रहा है| सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने इस्राइल का एक विमान और चार मिसाइल सफलतापूर्वक भेदने का सीरिया के लष्कर ने कहा है| परंतु इस्राइल के लष्कर ने सीरिया का यह दावा वर्जित कर दिया है| साथ ही सीरिया में ईरान का लष्करी अड्डा, इस्राइल की सीमा के पास ईरान का सैन्य तैनातीकरण तथा हिजबुल्लाह से होने वाली हत्यारों की तस्करी रोकने के लिए इस्राइल के हमले शुरू रहेंगे, ऐसे इस्राइल ने इससे पहले ही घोषित किया था|

दौरान, सिरिया में हिजबुल्लाह के उपस्थिति के साथ लेबनान की दक्षिणी सीमा विभाग में हिजबुल्लाह के मिसाइल निर्माण के कारखानों पर भी इस्राइल ने नाराजगी व्यक्त की थी| हिजबुल्लाह ने ईरान के सहयोग से इस्राइल की सीमा के पास मिसाइलों का कारखाना शुरू करने का आरोप इस्राइल कर रहा है| साथ ही हिजबुल्लाह के आतंकवादी तथा समर्थकों की इस्राइल की सीमा के पास गतिविधियों की भी इस्राइल ने निंदा की है| सीमा पर इस तनाव के कारण इस्राइल ने लेबनान को धमकाया था्| तो दूसरी ओर लेबनान के नेताओं ने इस्राइल के खिलाफ तीसरा युद्ध छेड़ने की धमकी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.