गाजा पर व्यापक कार्रवाई करने के लिए इस्रायल तैयार – इस्रायली प्रधानमंत्री का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – गाजापट्टी पर लष्करी कार्रवाई करने की घडी ना आए, इसलिए इस्रायल अलग-अलग विकल्पों का विचार कर रहा है| पर यह प्रयत्न असफल हुए हैं और अब इस्रायल गाजा पट्टी में व्यापक कार्रवाई के लिए तैयार है, यह चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है| तथा इस्रायल के रक्षादल प्रमुख लेफ्टनेंट जनरल कोशावी ने भी सीमा पर किसी भी परिस्थिति को जवाब देने के लिए अपनी सेना तैयार होने की बात घोषित की है| दौरान गाजापट्टी से इस्रायल पर राकेट हमले ना हो और गाजा में युद्ध ना भड़के इसके लिए इजिप्ट ने इस्रायल एवं हमास में मध्यस्थी के लिए प्रयत्न शुरू किए हैं|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने सुरक्षा समिति की बैठक लेकर सीमा पर लष्करी तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए हैं| साथ ही इस्रायली लष्कर ने सीमा पर टैंक, तोंप, लष्करी वाहनों का बहुत बड़ा बेड़ा तैनात किया है और किसी भी क्षण इस्रायल का लष्कर गाजापट्टी में घुसकर कार्रवाई करने के लिए तैयार होने का दावा स्थानीय माध्यम कर रहे हैं| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू और रक्षादल प्रमुख लेफ्टनेंट जनरल कोशावी ने भी स्वतंत्र रुप से सीमा पर तैनात इस्रायली सैनिकों को भेंट देकर आने वाले कार्रवाई के लिए तैयार रहने के आदेश दिए है|

अंतरराष्ट्रीय माध्यमों से बोलते हुए प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस्रायल के लष्करी ने रखी तैयारी की जानकारी दी है| गाजापट्टी में घुसकर लष्करी कार्रवाई का समय ना आए इसलिए इस्रायल ने बहुत ध्यान रखा था| इसके लिए सीमा पर लष्करी तैनाती कम की थी| तथा वेस्ट बैंक में पैलस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास इनके विरोध में जाकर गाजापट्टी की सीमा खुली की थी और मानव अधिकार की सहायता शुरू की थी, इसकी याद प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने दिलाई है| पर अपने प्रयत्नों को सफलता नहीं मिली है ऐसा नेत्यान्याहू ने कहा है|

पर अब व्यापक कार्रवाई का समय आया है| इस्रायली लष्कर गाजा में घुसकर जोरदार कार्रवाई करेंगे, ऐसी चेतावनी इस्रायली प्रधानमंत्री ने दी है| तथा सीमा पर सैनिकों को गाजा में व्यापक कार्रवाई के लिए तैयार रहने की सूचना की है| उसमें प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने गाजा सीमा पर लष्करी तैनाती का ब्यौरा किया है| इस्रायल के रक्षादल प्रमुख लेफ्टनेंट जनरल कोशावी ने भी इस्राइली जवानों को आनेवाले कुछ घंटों के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं|

इस्रायल ने गाजापट्टी पर लष्करी कार्रवाई ना करें, इसके लिए इजिप्ट ने तत्काल मध्यस्थी की तैयारी की है| इसके लिए इजिप्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने गाजा में हमास के नेताओं से संपर्क करते हुए संघर्ष बंदी के लिए चर्चा शुरू की है| हमास के नेताओं ने भी संघर्ष बंदी की तैयारी जताने की खबर सामने आ रही है| पर इस्लामिक जिहाद इस आतंकवादी संगठन ने इस्रायल के साथ संघर्ष बंदी संभव ना होने की बात स्पष्ट की है|

दौरान अमरिका के दौरे से वापस लौटे इस्राइली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने स्थानीय माध्यमों से बोलते हुए गोलान पहा़डियों के सार्वभौमत्त्व के बारे में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के निर्णय पर समाधान व्यक्त किया है| पर आज भी गोलान पहाड़ियों की सुरक्षा को खतरा होने की बात नेत्यान्याहू ने कही है| सीरिया के गोलान के पार ईरान से इस्रायल की सुरक्षा को खतरा होने की बात प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कही है| ईरान ने सीरिया में तैनात किए लंबी दूरी के मिसाइल इस्रायल के सुरक्षा को चुनौती होने की बात प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने बताई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.