गाजा से हुए ३०० ‘बलून बम’ के हमले पर इस्रायल ने जवाब में की हवाई कार्रवाई

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – गाजापट्टी में हमास के समर्थकों ने इस्रायल के सीमा भाग में लगभग ३०० बलून बम के हमले चढ़ाने की वजह से बौखलाए हुए इस्रायली लष्करी ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले चढ़ाकर जोरदार प्रत्युत्तर दिया है| इन हमलों में हमास के दो चौकियां नष्ट हुई है|

पिछले दो हफ्तों से गाजा में हमास समर्थक प्रदर्शकों ने इस्रायल के सीमारेखा पर प्रदर्शन तीव्र किए हैं| शनिवार की रात इस्रायली सीमा के पास जमे हुए सैकड़ों हमास प्रदर्शकों ने इस्रायल की सीमा में हिलियम से भरे बलून बम प्रक्षेपित किए इस्रायली लष्कर ने दी जानकारी के अनुसार अपने सीमा भाग में लगभग ३०० बलून बम के हमलें हुए हैं| इनमें चुनिंदा बलून बमों का विस्फोट हुआ हैं तथा ना फूटे हुए बम कब्जे में लिए गए हैं|

इस्रायल ने गाजा पर लगाए प्रतिबंध पूर्णरूप से वापस लें अथवा सीमा से इस्राइली नागरिकों को स्थानांतरित करें, ऐसी मांग हमास ने नए से की है| इस्रायल को यह मांगे मंजूर नहीं है, तो आगे चलकर ७ दिन सूर्यास्त के बाद सुबह सूर्य की पहली किरण तक इस्रायल पर इस प्रकार के हमले करने की धमकी भी हमास ने दी है| हमास के इस धमकी के बाद इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने रविवार की सुबह गाजा में हमास के २ ठिकानों पर हमले किए|

इस्रायल की इस कार्रवाई में हमास का कितना नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है| पर गाजापट्टी से इस्रायल के दिशा से फिर से हमले हुए, तो इस प्रकार का प्रत्युत्तर जाए दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी इस्रायली लष्कर ने दी है| पिछले हफ्ते में भी गाजा से हमास के आतंकवादियों ने इस्रायल के तेल अवीव पर रॉकेट हमले किए थे| उसके बाद इस्रायल ने गाजापट्टी में हमास एवं इस्लामिक जिहाद के लगभग १०० ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए थे|

गाजापट्टी पर हुए इस्रायल के इन हमलों पर ईरान, सीरिया एवं तुर्की ने आलोचना की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.