इस्रायल ने इराकी सैनिकों पर हमलें किए – ईरानी विदेशमंत्री का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरन्यूयॉर्क – ‘पिछले कुछ हफ्तों से इराकी सैनिकों के एक गुट पर हो रहे हमलों के लिए इस्रायल ही जिम्मेदार है| यह हमलें करके इस्रायल ने इराक की सार्वभूमता को चुनौती दी है| इस मोर्चे पर इराक को ईरान का समर्थन कायम रहेगा’, ऐसा ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ ने कहा है| अमरिकी समाचार चैनल से बातचीत करते समय विदेशमंत्री झरिफ ने ईराक में हथियारी गुटों से ईरान का कुछ भी लेनादेना नही है, यह बात स्पष्ट की| लेकिन, इराक में ईरान से जुडे हथियारी गुट कार्यरत होने की बात पहले ही स्पष्ट हुई थी और उन्हें इस्रायल एवं अमरिका लक्ष्य कर रहे है, यह जानकारी भी सामने आयी थी|

इराक, सीरिया, येमन इन पडोसी देशों में अपना प्रभाव बढाने के लिए ईरान इन देशों में आतंकवाद को समर्थन दे रहा है, यह आरोप अमरिका, इस्रायल और सौदी अरब कर रहे है| इन देशों में मौजूद आतंकी संघटनों की सहायता से ईरान खाडी क्षेत्र के देशों में अस्थिरता निर्माण कर रहा है, यह आरोप भी अमरिका और इस्रायल ने किया था| इराक में ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) यह इसी तरह ईरान से जुडी आतंकी संगठन के तौर पर पहचानी जाती है|

‘पीएमएफ’ ने इराक में बनाए अड्डों पर ईरान ने बडी मात्रा में मिसाइल, रॉकेटस् का भंडार किया था| पिछले महीने से इस्रायल के लडाकू विमानों ने इन्हीं ठिकानों पर हवाई हमलें कररके यह भंडार नष्ट किया| इराक की राजधानी बगदाद से सीरिया की सीमा के निकट ‘पीएमएफ’ के ठिकानों पर इस्रायली विमानों ने लक्ष्य किया| ऐसे में कुछ दिन पहले सौदी अरब के लडाकू विमानों ने सीरिया के निकट ‘पीएमएफ’ के अड्डे पर भी हमलें किए|

इराक में बने इन अड्डों का इस्तेमाल करके ईड़ान ने सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हमलें किए है, यह आरोप हो रहा है| इससे पहले इराक में ‘पीएमएफ’ के अड्डों पर रखे मिसाइल इस्रायल की दिशा में तैनात होने की धमकी भी इस गुट के नेता ने दी थी| इस पृष्ठभूमि पर ईरान आतंकवाद समर्थक होने की बात कहकर संयुक्त राष्ट्रसंघ की व्यासपीठ पर ईरान को मुश्किलों में फंसाने के लिए अमरिका, इस्रायल और सौदी ने तैयारी की है|

लेकिन, इस्रायल ने इराकी सेना के एक गुटपर हलमें करने का दावा करते समय ईरान के विदेशमंत्री झरिफ ने ‘पीएमएफ’ का अपने देश के साथ किसी भी प्रकार से संबंध ना होने की बात स्पष्ट की है| इराक की सरकार को ईरान का समर्थन है और यह हथियारी गुट भी इराक की सेना का हिस्सा होने की बात झरिफ ने कही| लेकिन, ‘पीएमएफ’ खतरनाक है और इस्रायल के साथ ही अमरिका एवं सौदी अरब भी इस हथियारी संगठन को तीव्र विरोध कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.