बांगलादेश में भीषण हमले करने की ‘आयएस’ द्वारा धमकी

ढाका, दि. ६ (वृत्तसंस्था) – बांगलादेश में और भी भीषण हमले करने की धमकी ‘आयएस’ ने दी है| बांगलादेश में पिछले हफ़्ते किया गया हमला यह आनेवाले समय में होनेवाले हमलों की केवल ‘झलक’ थी और जब तक बांगलादेश में इस्लामी कानून लागू नहीं किए जाते, तब तक ऐसे ही हमले बार बार किए जायेंगे, ऐसी धमकी ‘आयएस’ द्वारा जारी किए गए नये वीड़ियो में दी गई है|

बांगलादेश में और भी भीषण हमले करने की धमकी ‘आयएस’ ने दीपिछले सप्ताह बांगलादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टॉरंट में भीषण आतंकी हमला हुआ था| इस हमले में २० विदेशी नागरिक और दोन पुलिसकर्मियों की मौत हुए थी| सुरक्षाबल की कार्रवाई में छ: आतंकी मारे गए थे| बांगलादेश की राजधानी ढाका में हुए भीषण आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ‘आयएस’ ने अपने सिर पर ले ली थी| लेकिन बांगलादेश सरकार ने इसके पीछे ‘आयएस’ का हाथ होने की बात स्पष्ट शब्दों में नकारी है|

बांगलादेश में ‘आयएस’ और ‘अल-कायदा’ जैसे संगठनों का अस्तित्व ही नहीं है, ऐसे दावे बांगलादेश के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा किये जा रहे हैं| इससे पहले भी बांगलादेश में ‘आयएस’ के नाम पर जो हमले किए गए है, इन हमलों के पीछे बांगलादेश के स्थानीय चरमपंथी संगठन थे, यह अब साबित हुआ है| इस पृष्ठभूमि पर ‘आयएस’ की ओर से वीड़ियो जारी किया गया है| इस वीडियो में तीन बांगलादेशी आतंकवादी यह धमकी देते हुए दिखाई दे रहे है|

सिरिया में राक्का के रास्ते पर यह वीड़ियो बनाया गया है| पिछले साल, इजिप्त में ‘आयएस’ के हमलों का निशाना बने रशिया के प्रवासी विमान का वीड़ियो और फ्रान्स, ब्रुसेल्स, अमरीका और ढाका हमले के वीडियो दिखाते हुए, पूरी दुनिया सुलग रही है ऐसा चित्रित किया गया है| जब तक विश्‍व में ‘खिलाफत’ लागू नहीं होती, तब तक दुनिया में ऐसे हमले होते रहेंगे, ऐसी धमकी वीड़ियो में दी गई है|
ढाका में हुआ आतंकी हमला यह वहाँ की धर्मनिरपेक्ष जनतंत्रवादी सरकार के खिलाफ़ किया गया हमला था, ऐसा बंगाली और अँग्रेजी भाषा में आतंकी वीड़ियो में बता रहे है| बांगलादेश में जब तक ‘शरियत’ लागू नहीं होता, तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे, ऐसी चेतावनी आतंकवादियों ने दी है| ‘अबतक देखा नहीं ऐसा जेहाद देखने को मिलेगा, यह बात बांगलादेश सरकार ध्यान में रखें’ ऐसा कहते हुए ‘आयएस’ के आतंकवादियों ने धमकाया है|
भारतीय उपखंड में बांगलादेश, पाकिस्तान और मालदिव में ‘आयएस’ का बढता प्रभाव भारत के लिए चिंताजनक है| पिछले वर्ष भारत में भी ‘आयएस’ के लिए काम कर रहे स्लिपर सेल नष्ट कर दिये गये थे| हाल ही में हैदराबाद में कुछ लोगों को दबोचा गया है| भारतीय रक्षाविशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार, ‘आयएस’ ऐसे वीडियो जारी करके अपना प्रचार कर रहा है| साथ ही, वह इस क्षेत्र में बडे हमले करने की तैयारी में है|

बांगलादेश में हुए इन आतंकी हमलों के बाद, बांगलादेश की सीमा पर पश्‍चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा इन राज्यों में सुरक्षा कडी कर दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.