‘आईएस’ की धमकी – २०१९ के पहले ही दिन न्यूयॉर्क पर हमला करेंगे

Third World Warन्यूयार्क: स्नायपर रायफल्स और पैकेज बॉम्ब की सहायता से नववर्ष के पहले ही दिन न्यूयार्क शहर में बडा हमला करेंगे, यह धकमी ‘आईएस’ इस आतंकी संगठन ने दी है| दोन वर्ष पहले जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुए आतंकवादी हमले का उदाहरण सामने रख कर ‘आईएस’ ने यह धमकी दी है| अमरिकाने ‘आईएस’ के आतंकियों के उपर की कार्रवाई का बदला लेने की भावना से यह हमला होगा, ऐसा इस आतंकी संगठन ने दी धमकी में कहा है|

आईएस, धमकी, २०१९, पहले, दिन, न्यूयॉर्क, हमला‘आईएस’ से जुडे एक गुट ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक पोस्टर प्रसिद्ध किया था| इस पोस्टर में ‘आईएस’ के आतंकी हाथ में रायफल लिये बर्लिन शहर में घुमते दिखाई दे रहे है| २०१६ में ख्रिसमस के दौरान ‘आईएस’ के आतंकियों ने बर्लिन शहर में किये हमले का चित्र इस पोस्टर में दिखाया गया है| साथ ही न्यूयार्क शहर की एक रस्ते पर आतंकियों को टहलते दिखाकर ‘नववर्ष के शुरूवाती दौर में हमाली प्रतिक्षा करे’ यह चेतावनी भी दी गई है| नववर्ष, यह ‘आईएस’ के लिये बदले का दिन होगा, यह भी इस आतंकी संगठन ने अपने धमकी में कहा है|

१ जनवरी, २०१९ के रोज न्यूयार्क शहर में हमला करके बदला लेने के लिये ‘आईएस’ ने अपने समर्थकों को उकसाया है| इस हमले के लिये स्नायपर रायफल्स, बारूद से भरे बेल्ट, वाहन और पार्सल तैयार रखे| साथ ही अपने बंदूकों को साइलंसर लगा के न्यूयार्क शहर के नागरिकों को नववर्ष के पहले दिन चकित करे, यह ‘आईएस’ ने अपने इस संदेश में कहा है| २०१६ में अमरिका की हवाई हमले में ‘आईएस’ का प्रवक्ता ‘अबू मोहम्मद अल अदनानी’ ढेर हुआ था| अदनानी का बदला लेने के लिये ‘आईएस’ ने न्यूयार्क पर हमला करने के लिये उकसाया है|

‘ऑनलाईन’ सोशल मीडिया पर ‘आईएस’ ने दी इस धमकी की ओर गंभीरता से देखा जा रहा है| इस के पहले ‘आईएस’ ने युरोपीय देशों में शरणार्थियों पर हमले करने दी धमकियां दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.