‘आईएस’ के आतंकियों को शरणार्थियों के झुंड से यूरोप में पहुंचाया – ग्रीस में तस्कर ने कबूल किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअथेन्स/वॉशिंगटन: ‘अल कायदा’ का खतरनाक आतंकी ‘अबु मुसब अल झरकावी’ के तीन भाईयों को मैने यूरोप में शरणार्थी के तौर पर घुंसाया है| उसके बाद भी आईएस के कई सदस्यों को ग्रीस और इटली के रास्ते अन्य यूरोपियों देशों में भेजा है| शरणार्थी ही मेरे बडे ग्राहक है और यह सब कुछ काफी आसान है’, इन शब्दों में ग्रीस के ‘अलरायेस’ नाम के तस्कर ने अपने गुनाहों की सनसनीखेज कबुली दी है|

अमरिका के ‘सीबीएस न्यूज’ इस निजी समाचार चैनल ने यूरोप के शरणार्थियों की तस्करी का समाचार सामने लाया है| इस चैनल के लिए काम कर रहें दो पत्रकारों ने हम आईएस के लिए काम कर रहे है और जर्मनी में स्थायिक होना है, यह दावा किया| इसके लिए ग्रीक तस्कर के साथ बातचीत करते समय उसने चिंता का कारण नही है और काफी आसानी से आप शरणार्थी बनकर जा सकते है, यह जवाब दिया|

आठ हजार डॉलर्स के बदले में ग्रीस से इटली में और आगे चाहे उस यूरोपिय देश में जाना मुमकिन होगा, यह जानकारी इस तस्कर ने देने की बात वर्णित समाचार चैनल ने अपनी खबर में कही है| इससे जुडा वीडिओ भी इस चैनल ने प्रसिद्ध किया है| इस में शरणार्थी के तौर पर पहचान कराने के लिए पासपोर्ट देनेवाला गिरोह भी सक्रिय होने की बात दिखाई गई है|

नया पासपोर्ट प्राप्त होने पर विमान से स्पेन या इटली में भेजा जाएगा, ऐसा इस गिरोह के सदस्य बताते है, यह जानकारी भी संबंधित खबर में दी गई है| इन दोनों देशों में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने से यह आसानी से मुमकिन होता है, यह दावा संबंधित गिरोह करता है|

वर्ष २०१५ में जर्मन चान्सेलर एंजेला मर्केल ने किए निर्णय की वजह से यूरोप में लाखों सीरियन, आफ्रिकी और एशियाई शरणार्थियों के झुंड घुंस चुके है| इन झुंड पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक यंत्रणा यूरोप में ना होने की बात लगातार सामने आ चुकी है| हंगेरी, पोलंड जैसे देशों ने बाड खडी करके और लष्करी तैनाती करके शरणार्थियों को सफलता पूर्वक रोक रखा है|

लेकिन, अन्य देशों में बडी तादाद में शरणार्थियों के झुंड घुसपैठ करने में कामयाब हुए है और इससे यूरोप में अपराध, अन्य सामाजिक और आर्थिक समस्या बढने की बात स्पष्ट हुई है| यूरोप में पिछले कुछ वर्षों में हुए आतंकी हमलों में भी शरणार्थी बनकर देश में घुसपैठ किए आतंकियों का हाथ होने की बात स्पष्ट हुई है| लेकिन, इसके बाद भी यूरोपिय यंत्रणा शरणार्थी एवं इनमें शामिल होकर घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोक नही सकी है|

अमरिका, यूरोप की सुरक्षा एवं गुप्तचर यंत्रणा ने यूरोप में हजारों आतंकियों ने घुसपैठ की है और वह आतंकी हमलें करने की संभावना होने के इशारें समय समय पर दे रही है| सुरक्षा यंत्रणा की कार्रवाई में पकडे गए ‘आईएस’ के आतंकियों ने भी अपने साथी शरणार्थी बनकर यूरोप में प्रवेश करने में कामयाब होने के दावे कर रहे है| वर्ष २०१५ में ही ‘आईएस’ के एक आतंकी ने चार हजार आतंकी यूरोप में प्रवेश कर चुके है, यह जानकारी दी थी|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी समाचार चैनल ने दिया वृत्त पुरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है और यूरोप असुरक्षित होने के दावों का समर्थन हो कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.