‘सॅन फ्रान्सिस्को’ और ‘न्यूयॉर्क’ समेत लंदन में आतंकी हमलें करेंगे – ‘आईएस’ ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/न्यूयॉर्क – आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ फिर से सक्रिय होने के संकेत सामने आ रहे है| ‘आईएस’ का प्रमुख ‘अबू बक्र अल बगदादी’ का इशारा और संयुक्त राष्ट्रसंघ की रपट के बाद सोशल मीडिया में ‘आईएस’ की नई धमकी सामने आ चुकी है और इसमें ‘आईएस’ ने अमरिका और ब्रिटेन के शहरों को लक्ष्य करने की धमकी दी है| पिछले चार महीनों में ‘आईएस’ ने दी यह दुसरी धमकी है और नई धमकी में तुरंत आतंकी हमलें शुरू करने की चेतावनी दी गई है|

पिछले हफ्ते में संयुक्त राष्ट्रसंघ ने आतंकी हमलों को लेकर नई चेतावनी जारी की थी| ‘अमरिका और पश्‍चिमी देशों ने की हुई कार्रवाई से ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) की खिलाफत खतम हुई है| लेकिन, ‘अल बगदादी’ के नेतृत्व में यह आतंकी संगठन फिर से खडी हो सकती है| ‘आईएस’ के आतंकी इराक, सीरिया के अलावा दुनिया भर में खतरनाक हमलें करेंगे,’ यह इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ ने दिया था| अपने अहवाल में इराक और सीरिया यह दो देश ही शुरू में ‘आईएस’ की गतिविधियों का केंद्र रहेंगे, यह दावा राष्ट्रसंघ ने किया था|

लेकिन, आईएस ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध की हुई जानकारी में अमरिका और ब्रिटेन के शहरों को लक्ष्य करने की धमकी दी है| ‘टेलिग्राम’ पर पांच पोस्टर्स प्रसिद्ध किए गए है| इशमें ‘आन्सर द कॉल’ इस शीर्षक के पोस्टर्स पर अमरिका के सैन फ्रान्सिस्को, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन की राजधानी लंदन के फोटो है| न्यूयॉर्क शहर के पोस्टर पर ‘किल देम ऑल’ और ‘वॉच देम डाय’ यह लिखा गया है|

दुसरे पोस्टर में पीठ पर बैग लटकाया ‘सुसाईड बॉम्बर’ एक युवक दिखाया गया है| लंदन शहर के फोटो के साथ जारी किए गए इस पोस्टर में शहर जलता दिखाया गया है| इससे पहले मई महीने में ‘आईएस’ ने दी धमकी में तीन पोस्टर्स प्रकाशित किए गए थे| इस दौरान पोस्टर पर ‘लंदन अटैक्स कमिंग सून’, चेहरा छिपाते हुए हाथ में बडा छुरा लेकर आतंकी और आतंकी हमलें करने का निवेदन करनेवाला और इसका समर्थन करनेवाली लिखावट थी|

वही, अप्रैल महीने में इराक और सीरिया में हुई हार के बाद यूरोप पहुंचे आईएस के आतंकियों ने पैरिस और मैंचेस्टर में आतंकी हमलें दोहराने का षडयंत्र बनाने की बात स्पष्ट हुई थी| ब्रिटीश माध्यमों ने इस संबंधी वृत्त प्रसिद्ध किया था| इसके साथ ही ‘आईएस’ का प्रमुख ‘अबू बकर अल बगदादी’ ने अपने समर्थकों को उकसाया है, यह जानकारी भी सामने आ चुकी थी| इसमें, इराक-सीरिया में हुई हार का बदला लेने के लिए ‘आईएस’ ने फ्रान्स के साथ मित्रदेशों पर हमलें करने का निवेदन किया था|

अमरिका, रशिया एवं ‘आईएस’ विरोधी संघर्ष में शामिल देशों ने इस आतंकी संगठन का प्रभाव कम होने का ऐलान किया था| इराक में आईस को बडे झटके लगए है और सीरिया में अभी भी इस संगठन के आतंकी छिपकर बैठे होने का दावा कई गुप्तचर एवं सुरक्षा यंत्रणा कर रही है| आग्नेय एशियाई देशों में भी ‘आईएस’ ने अपना ‘नेटवर्क’ बनाने में कामयाबी हासिल की है, यह समझा जा रहा है| ‘आईएस’ की नई धमकी के पीछे इंडोनेशिया में मौजूद ‘आईएस’ का गुट होने का दावा भी किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.