‘इराकी सेना द्वारा ‘मोसूल मुहिम’ की शुरूआत’ : इराकी प्रधानमंत्री की घोषणा

बगदाद, दि. १७ (वृत्तसंस्था) – जल्द ही मोसूल ‘आयएस’ के चंगुल से आज़ाद हो जाएगा, ऐसा कहते हुए इराकी प्रधानमंत्री ‘हैदर अल-अबादी’ ने मोसूल मुहिम की घोषणा की| अमरीका के रक्षामंत्री ने इस मुहिम का स्वागत करते हुए, इससे ‘आयएस’ के खिलाफ चल रहे संघर्ष का रूख पलट जाएगा, ऐसा दावा किया है| इसी दौरान, मोसूल में हमले के लिए तैयार रहनेवाली इराकी सेना और उससे जुदे संगठनों के लिए ‘आयएस’ के आत्मघाती हमलावर तैयार बैठे हैं, ऐसी खबर है|

‘मोसूल मुहिम’करीब महीने भर की तैयारी के बाद सोमवार को मोसूल मुहिम की घोषणा की गई| इराक के प्रधानमंत्री अबादी ने, सेना और आतंकवादविरोधी दल के पदाधिकारियों के साथ इस मुहिम की जानकारी दी| इराकी सेना इस मुहिम में यक़ीनन ही विजयी होगी और मोसूल की जनता को ‘आयएस’ से मुक्त करेगी, ऐसा विश्‍वास प्रधानमंत्री अबादी ने जताया| लेकिन इस मुहिम के बारे में अधिक बोलने से इराकी प्रधानमंत्री ने इन्कार किया|

इराक का दूसरा बड़ा शहर ‘मोसूल’ पिछले दो सालों से ‘आयएस’ के कब्ज़े में है| इराक में राजधानी बगदाद के बाद मोसूल शहर का बड़ा महत्त्व है| इसलिए इस शहर पर कब्ज़ा पाने के लिए इराकी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी मुहिम रची है, ऐसा कहा जाता है| साथ ही, इराकी सरकार के सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार, इस मुहिम में इराकी सेना के हज़ारो जवान शामिल हुई हैं| इसके अलावा, इराक में ‘आयएस’ के खिलाफ संघर्ष करनेवाले गुट, कुर्द सेना और ईरानसमर्थक गुट भी शामिल हैं| इन सभी गुटों ने मोसूल को घेर लिया है|

अमरीका के रक्षा मंत्री ऍश्टन कार्टर ने, इराकी सेना द्वारा शुरू की गयी मोसूल मुहिम को समर्थन दिया है| इस ‘आयएस’ के खिलाफ की जानेवाली कार्रवाई में अमरीका अपने मित्र देश इराक की हर संभव सहायता करेगी, ऐसी जानकारी कार्टर ने दी| अमरीका और मित्र देशों के लड़ाकू प्लेन्स हवाई हमले चढ़ाकर इराकी सेना की सहायता करनेवाले हैं|

लेकिन उसीके साथ, मोसूल में कार्रवाई करनेवाले इराकी जवानों को अमरीका के सैनिकी प्रशिक्षक भी सहायता करनेवाले हैं| कुछ ही दिन पहले, अमरीका के ६०० जवान इराक में दाखिल हो चुके हैं| पाँच साल पहले इराक से संपूर्ण अमरिकी सेना ने वापसी करने के बाद, अब पिछले साल भर में अमरिकी सैनिकों की तैनाती पुन: धीरे धीरे बढ़ रही है| पिछले दस महीनों में, इराक में तैनात अमरिकी जवानों की संख्या ३००० के करीब पहुँच गई है|

इसी दौरान, मोसूल में अटकी हुई इराकी जनता ने भी ‘आयएस’ के आतंकियों की मोटरें और हथियार चुराना शुरू कर दिया है|

अमरीका के मोसूल हमले का निशाना जनता पर नहीं होगा : रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने जतायी उम्मीद

syमॉस्को, दि. १७ (वृत्तसंस्था) – ‘मोसूल पर हवाई हमलों की तैयारी करनेवाले अमरीका के लड़ाकू प्लेन्स ‘आयएस’ के आतंकियों पर ही हमले करेंगे| इन हमलों में मोसूल की जनता को निशाना नहीं बनाया जाएगा’ ऐसी उम्मीद व्यक्त करते हुए रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने अमरीका पर टिपणी की|

इससे पहले अमरीका के लड़ाकू प्लेन्स ने, इराक और सीरिया में किए हवाई हमलों में कुछ लोगों की मौत हुई थी| इस पृष्ठभूमि पर, पुतिन ने अमरीका और साथ ही फ्रान्स को फटकार लगाई|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.