अमरिकी युद्धपोतों की दिशा में ईरानी गश्ती पोतों ने राकेटस् छोडे

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – सीरिया और अफगानिस्तान से सेना की वापसी करने का अमरिका ने ऐलान करने से ईरान के आत्मविश्‍वास में बढोतरी हुई है| इसी परिस्थिति में ईरान ने पर्शियन खाडी क्षेत्र में तैनात अमरिका की विमान वाहक युद्धपोत को चुनौती दी है| ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् की लगभग ३० युद्धपोतों ने पर्शिय खाडी से गुजर रही अमरिकी विमान वाहक युद्धपोतों की दिशा में राकेट हमले किए| अमरिकी युद्धपोत से सफर कर रहे अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था के प्रतिनिधि ने इस हमले की जानकारी प्रसिद्ध की है|

अमरिका ने कढ़े प्रतिबंध लगा कर ईरान की इंधन निर्यात पर रोक लगाई तो पर्शियन खाडी क्षेत्र की नाकाबंदी करके खाडी के अन्य देशों के इंधन का एक भी बुंद बाहर जाने नही देंगे, यह धमकी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी इन्होंने दी थी| इस पृष्ठभुमि पर लगभग दो हफ्तें पहले अमरिका ने पर्शिय खाडी से हो रहे इंधन की यातायात की सुरक्षा के लिए ‘युएसएस जॉन स्टेनिस’ इस विमान वाहक युद्धपोत के साथ अन्य जंगी जहाजों का बेडा तैनात किया था| अमरिका की यह युद्धपोत शुक्रवार के दिन बाहरिन में अपने नौसेना अड्डे की ओर जा रही थी तभी ईरान की गश्ती पोतों से राकेट छोडे गए, ऐसा अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था के प्रतिनिधि ने कहा है|

ईरान की गश्ती पोतों से छोडे गए राकेटस् अमरिकी युद्धपोतों के निकट गिरे नही है| लेकिन इसके बाद रिव्होल्युशनरी गार्डस् की लगभग ३० गश्ती पोतों ने ‘युएसएस स्टेनिस’ के साथ उसकी सहायक विध्वंसकों का पिछा किया| तभी एक गश्ती पोत से ‘युएसएस स्टेनिस’ का मुआइना करने के लिए ड्रोन छोडा गया| इस गश्ती पोत पर उपस्थित ईरानी अधिकारी इस ड्रोन की सहायता से अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत के फोटोग्राफ्स और व्हिडिओ बना रहे थे, ऐसी जानकारी इस वृत्तसंस्था ने दी है| ‘युएसएस जॉन स्टेनिस’ पर की इस कार्रवाई के सिलसिले में ईरान के सरकारी पत्रों ने किसी भी स्वरूप की जानकारी उजागर नही की है|

लेकिन, अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत पर्शियन खाडी से गुजरने से कुछ ही घंटे पहले ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने होर्मुझ की खाडी क्षेत्र में सागरी सराव शुरू किया था| इसमें रिव्होल्युशनरी गार्डस् के कई युनिटस् शामिल हुए थे| ‘होर्मुझ की खाडी में तैनात ईरानी गश्ती पोतों से किसी देश को खतरा नही है| लेकिन हमारे शत्रु उनके कुटिल हेतू प्राप्त करने के लिए ईरान पर हमला करने की तैयारी कर रहे है तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई के लिए आक्रामक हमले करेगा| इसी लिए होर्मुझ की खाडी क्षेत्र में गश्ती पोतों का युद्धाभ्यास शुरू है, यह चेतावनी ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने दी|

इस दौरान, होर्मुझ की खाडी क्षेत्र में रिव्होल्यशुनरी गार्डस् का शुरू युद्धाभ्यास इस क्षेत्र में तनाव बढा रहा है| इसके पहले भी ईरान ने इस सागरी क्षेत्र में ६० से अधिक गश्ती पोतों के साथ ‘लाईव्ह फायरिंग’ युद्धाभ्यास किया था| साथ ही पर्शियन खाडी की नाकाबंदी करने के लिए ईरानी नौसेना ने इसके पहले ही विध्वंसक और गश्ती पोतों का बडा बेडा अरब सागर से हिंदी महासागर क्षेत्र में तैनात किया है| यह तैनाती ध्यान में रखकर अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत ‘युएसएस स्टेनिस’ पर्शियन खाडी में तैनात की गई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.