इस्रायल पर हमला किया तो ईरान का अंत निश्‍चित – इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू

Third World Warतेल अवीव: ‘इस्रायल के तेल अवीव या हैफ शहर पर हमलें करने की गलती ईरान ना करें| क्यों की, यदि ईरान ने इस्रायल पर हमला किया भी तो इस्लामी क्रांती की खुशी मनाने का यह आखिरी वर्ष होगा’, ऐसी कडी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने दी है|

इस्रायल, हमला, किया, तो, ईरान, अंत निश्‍चित, प्रधानमंत्री, नेत्यान्याहू, तेल अवीववर्ष १९७९ में ईरान में हुई इस्लामी क्रांती के ४० साल पूरे होने का अवसर ईरान में मनाया जा रहा है और इस दौरान ईरान के वरिष्ठ नेता इस्रायल और साथ ही अमरिका को धमका रहे है| अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो इस्रायल के ‘तेल अवीव’ और ‘हैफा’ शहर ध्वस्त करेंगे, यह धमकी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के वरिष्ठ कमांडर ‘यादोल्ला जावानी’ इन्होंने दी थी| इस पर इस्रायल के प्रधानमंत्री ने यह जवाब दिया है|

‘इस्रायल ईरान की धमकीयों से डरता नही है| लेकिन, साथ ही ईरान की यह धमकियां नजरअंदाज भी नही करेगा| ईरान ने यदि इस्रायल पर हमला करने की गलती की तो ईरान के लिए वह दिन आखरी दिन रहेगा’, ऐसा कहकर इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने ईरान को अगले परीणामों का एहसास कराया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.