‘इस्रायल के तेल अवीव को सात मिनटों में निशाना बनाएँगे’ : अमरीका, इस्रायल को ईरान की चेतावनी

तेहरान, दि. ६: अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प यदि ईरान पर हमला करने की ग़लती करते हैं, तो फिर अगले सात मिनटों में आखात में स्थित अमरीका के सैनिकी बेस, पाँचवा आरमारी-बेड़ा और इस्रायल के तेल अवीव शहर पर ईरान के प्रक्षेपास्त्र हमला चढ़ाएँगे’, ऐसी चेतावनी ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने दी| ईरान पर सैनिकी कार्रवाई करने का विकल्प उपलब्ध है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते धमकाया था| उसपर ईरान ने यह धमकी दी|

तेल अवीवपिछले हफ्ते ईरान ने बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया था| ईरान के इस प्रक्षेपास्त्र परीक्षण पर अमरीका से कड़ी प्रतिक्रिया उमड़ी थी| अमरीका ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए, साथ ही, सैनिकी कार्रवाई के संकेत भी दिए| अमरीका के इन प्रतिबंधो की ईरान ने जोरदार आलोचना की| साथ ही, अमरीका के दबाव के आगे झुककर हम अपने प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों पर मर्यादा नहीं डाल सकते, ऐसा ईरान ने स्पष्ट किया|

अमरीका द्वारा ड़ाले गए इन प्रतिबंधों के बाद, ईरान के उत्तरी ‘ सेमनान’ प्रांत में रिव्होल्युशनरी गार्ड्स का युद्धाभ्यास शुरू हुआ है| इस युद्धाभ्यास में प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया गया होकर, वहाँ रड़ार सिस्टम भी तैनात की गई है| इस युद्धाभ्यास के दौरान ईरान के संसदीय सुरक्षा समिती के वरिष्ठ अधिकारी ‘मोजतबा झोनूर’ ने, अमरीका समेत इस्रायल को भी स्पष्ट शब्दों में धमकाया|

पर्शियन आखात में तैनात किया गया अमरीका का पाँचवा आरमारी-बेड़ा, बाहरीन स्थित अमरीका का सैनिकी बेस ये आस्थापन ईरान के प्रक्षेपास्त्रविरोधी सिस्टम की रेंज में आते हैं| इस कारण, अमरीका यदि ईरान पर हमला करता भी है, तो फिर अमरीका के ये सैनिकी बेस जलकर खाक हो जाएँगे, ऐसी धमकी ‘झोनूर’ ने दी| साथ ही, इस भूल की क़ीमत इस्रायल को भी चुकानी होगी, ऐसा कहते हुए, अमरीका के हमले के सात मिनटों में ईरान के प्रक्षेपास्त्र इस्रायल के तेल अवीव पर हमला करेंगे, ऐसा झोनूर ने कहा|

झोनूर के अलावा, ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्ड्स के हवाईसेना पथक के प्रमुख जनरल ‘आमिर अली हाजिझादेह’ ने भी अमरीका के सैनिकी आस्थापनों पर हमला करने की धमकी दी| साथही ईरान की यह तैयारी स्वसुरक्षा के लिए है, ऐसा कहते हुए हाजिझादेह ने ईरान की भूमिका का समर्थन किया| ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी जा रहीं इन धमकियों की और गंभीरता से देखा जा रहा है|

हफ्ते भर पहले ईरान ने प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करने के बाद, आखाती देशों में चल रहें तनाव में बढ़ोतरी हुई है| ईरान के प्रक्षेपास्त्रपरीक्षण के बाद अमरीका के युद्धपोत तथा ऍम्फिबियस विमानवाहक युद्धपोत भी इसी समुद्री क्षेत्र के पास तैनात किये गए हैं| यह अमरीका द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी मानी जाती है| लेकिन इस युद्धपोत की तैनाती यमन के हौथी विद्रोहियों के विरोध में की गई है, ऐसा स्पष्टीकरण अमरिकी अधिकारी दे रहे हैं| लेकिन यमन के विद्रोहियों के लिए अमरीका को युद्धपोत तैनात करने की आवश्यकता नहीं, ऐसा कहते हुए पश्‍चिमी मीडिया ने, अमरीका की यह तैनाती ईरान के लिए ही होने का दावा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.