अमरिकी युद्धपोतों के ‘ड्रोन फूटेज’ प्रसिद्ध करके ईरान ने होर्मुज बंद करने की धमकी दी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान – ‘अमरिका और मित्रदेशों की ईरानविरोधी गतिविधियों में बढोतरी हुई तो होर्मुज की खाडी में शुरू यातायात बंद करेंगे’, यह धमकी ईरान के संरक्षणदल प्रमुख मोहम्मद बाघेरी इन्होंने दी है| इसके पहले भी दुनिया में लगभग एक तृतियांश ईंधन की निर्यात करनेवाली पर्शियन खाडी को बंद करने का इशारा ईरान ने दिया था| लेकिन, इस बार इस धमकी के साथ ईरान ने पर्शियन खाडी में गश्त करनेवाली अमरिका की विमानवाहक युद्धपोत और विध्वसंकों के ड्रोन ने लिए फोटो और व्हिडीओ प्रसिद्ध किए है| इस वजह से ईरान ने दी इस धमकी की गंभीरता बढी है|

ईरान सरकार से जुडी एक समाचार चैनल ने कुछ घंटे पहले रिव्होल्युशनरी गार्डस्ने तैयार किया एक रपट प्रसिद्ध किया| इसमें पर्शियन खाडी में गश्त कर रही अमरिकी विमानवाहक युद्धपोत एवं एक विध्वंसक और ईंधन टैंकर के फोटो और व्हिडीओ भी जोडा गया है, यह जानकारी ईरानी समाचार चैनल ने कहा है| ईरान के ‘अबाबिल-३’ इस ड्रोन ने अमरिकी युद्धपोतों पर गश्त करने की बात इस समाचार चैनल ने घोषित की है| लेकिन, अमरिकी युद्धपोतों के नाम और यह व्हिडीओ कब का है, इस बात की जानकारी इस समाचार चैनल ने या रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने नही दी है|

अमरिका की ‘सेंट्रल कमांड’ की प्रवक्ता ‘लेफ्टनंट कोल जे. मॉर्गन’ ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय रिव्होल्युशनरी गार्डस् के अहवाल पर फटकार लगाई है| अमरिका ने आतंकी के तौर पर घोषित किए ईरान की रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने तीन वर्ष पूराना व्हिडीओ प्रसिद्ध किया है| ईरान ने प्रसिद्ध किए रपट में दिखाई युद्धपोत अमरिका की विमानवाहक ‘यूएसएस ड्विट आयसेनहोवर’ है| वर्ष २०१६ में ‘यूएसएस आयसेनहोवर’ एवं उसका बेडा पर्शियन खाडी में तैनात किया गया था| उसके बाद अमरिका की इस युद्धपोत ने पर्शियन खाडी के क्षेत्र में प्रवेश नही किया है, यह कहकर ईरान ने पुराने फुटेज प्रसिद्ध किया है, यह आलोचना उन्होंने की|

लेकिन, ईरान ने अमरिकी युद्धपोत और विध्वंसक के फोटो प्रसिद्ध करने के बाद होर्मुज की खाडी से होनेवाले ईंधन के निर्यात को लेकर धमकी प्रसिद्ध की है| ‘ईरान होर्मुज की खाडी बंद नही करेगा| लेकिन, इसके आगे अमरिका औ़र मित्रदेशों की ईरान विरोधी गतिविधियों में बढोतरी हुई तो ईरान होर्मुज की खाडी बंद करने का निर्णय लेने के लिए विवश हो सकता है’, यह इशारा ईरान के वरिष्ठ अधिकारी जनरल मोहम्मद बाघेरी इन्होंने दिया है| साथ ही ईरान का ईंधन होर्मुज की खाडी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में यदि नही जा सका तो अन्य किसी भी देश का ईंधन इस समुद्री क्षेत्र से बाहर जाने नही देंगे, यह चेतावनी बाघेरी इन्होंने दी है| कुछ दिन पहले ईरान के विदेशमंत्री जावेद जरिफ इन्होंने भी होर्मुज की खाडी बंद करने की धमकी दी थी|

इस दौरान, अमरिका ने लगाए प्रतिबंधों से गुस्सा हुए ईरान ने ‘एटमी हथियारों पर पाबंदी’ (एनपीटी) लगानेवाले समझौते से पीछे हटने का इशारा दिया है| अमरिका के प्रतिबंधों से बाहर निकलने के लिए ईरान के पास कई विकल्प मौजूद है और ‘एनपीटी’ से पीछे हटना इसी में से एक विकल्प होने की बात विदेशमंत्री जरिफ ने कही है| अमरिका के ‘सेंट्रल कमांड’ के प्रमुख ‘जनरल किनिथ मॅकेंझी’ इन्होंने ईरान के विदेशमंत्री ने दी इस धमकी पर जवाब दिया है| ईरान की खतरनाक गतिविधियां रोकने के लिए अमरिका खाडी क्षेत्र में अपने मित्रदेशों के साथ खास सहयोग स्थापित कर रही है और ईरान को रोकने में हम कामयाब होंगे, यह विश्‍वास जनरल मॅकेंझी इन्होंने व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.