खाडी क्षेत्र में बने तनाव के बीच ईरान ने किया बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: ईरान ने हजार किलोमीटर दूरी तक हमला करने की क्षमता रखनेवाली बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके खाडी क्षेत्र में बने तनाव में बढोतरी की है| इस मिसाइल के दायरे में इस्रायल से अफगानिस्तान तक बने अमरिका के लष्करी ठिकाने एवं अरब सागर में तैनात अमरिका की युद्धपोत भी आ सकती है| ऐसे में इस मिसाइल का परीक्षण करना ईरान का शक्तिप्रदर्शन साबित हो रहा है, यह दावा इस्रायली समाचार पत्रों ने किया है|

ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस’ ने बुधवार की रात ‘शहाब-३’ इस बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया| ईरान के दक्षिणी हिस्से से छोडा गया यह मिसाइल राजधानी तेहरान के निकट गिरने की जानकारी अमरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने एक समाचार चैनल को दी| ईरान ने बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है, यह आरोप भी अमरिका के इस अधिकारी ने किया|

ईरान ने इस परीक्षण की जानकारी प्रसिद्ध नही की है| लेकिन, ‘शहाब-३’ बैलस्टिक मिसाइल १,१०० किलोमीटर दूरी तक परमाणु बम से हमला करने की क्षमता रखता है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है| वही, यह परीक्षण करके ईरान ने पर्शियन खाडी में तैनात अमरिका और यूरोपिय देशों को चेतावनी दी है| साथ ही अमरिका कितने भी प्रतिबंध लगाए फिर भी अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम से पीछ हटेंगे नही, यह संकेत भी ईरान ने यह परीक्षण करके दिए है, ऐसा अमरिकी अधिकारी ने कहा है|

पिछले साल भी ईरान ने बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था| इसपर पश्‍चिमी देशों ने आलोचना करने पर ईरान ने अपने मिसाइल कार्यक्रम को लेकर समझौता नही करेगा, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने किया था|

ईरान ने पहले ही परमाणु कार्यक्रम को लेकर रखी गई शर्तों का भंग करके तय सीमा से भी अधिक युरेनियम का संवर्धन शुरू किया है| अमरिका ने लगाए प्रतिबंध हटाए नही तो युरेनियम संवर्धन २० प्रतिशत तक बढाने की धमकी ईरान ने दी है| इसके अलावा अमरिका और ईरान एक दुसरे के ड्रोन गिराने के दावे कर रहे है| ऐसी स्थिति में मिसाइल का परीक्षण करके ईरान ने इस क्षेत्र का माहौल और भी विस्फोटक किया है| ईरान के मिसाइल हमलों को जवाब देने के लिए अमरिका ने पहले ही सौदी अरब में ‘पैट्रियॉट’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात की है| साथ ही पर्शियन खाडी में भी मिसाइल विरोधी यंत्रणा से सज्जित विध्वंसक रवाना किए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.