कुर्दिस्तान की सीमा के पास ईरान के टैंक

इरबिल: जनमत लेने वाले इराक के कुर्दिस्तान की इंधन की आपूर्ति और विमान सेवा बंद करने के बाद ईरान ने कुर्दों की सीमा के पास टैंक, लश्करी गाड़ियाँ तैनात की हैं। अपनी सीमा के पास ईरान ने की हुई यह लश्करी तैनाती तनाव बढाने वाली साबित हो सकती है, ऐसा आरोप कुर्दिस्तान के प्रान्तिक सरकर ने लगाया है।

कुर्दिस्तान की सीमाकुर्दिस्तान रीजनल गवर्नमेंट’ (केआरजी) इस इराक के कुर्दों के प्रान्तिक सरकार के अधिकारी ने अपनी सीमा के पास ईरान ने की हुई लश्करी तैनाती पर टीका की है। लेकिन कुर्दिस्तान के ‘परवेझ खान’ सीमा के पास टैंक और लश्करी गाड़ियों की तैनाती उचित होने का दावा ईरान ने किया है। इराक और ईरान के लश्कर के बीच होने वाले संयुक्त अभ्यास के लिए यह तैनाती है, ऐसा ईरान ने कहा है। दो दिनों पहले ईरान और इराक के लश्कर के बीच युद्धाभ्यास शुरू हो गया है, आगे कुछ दिनों तक यह युद्धाभ्यास ऐसे ही शुरू रहने वाला है।

पिछले हफ्ते तुर्की ने इराक के उत्तरी सीमा क्षेत्र में ऐसी ही सेना की तैनाती की थी। इराक के लश्कर ने इस जगह पर भी तुर्की के लश्कर के साथ युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.