ईरान ने ‘सेंटकॉम’ को आतंकी घोषित करके अमरिका को दिया जवाब

Third World Warतेहरान: अमरिका ने ‘इस्लामिक रिव्होल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स’ (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन घोषित करने से गुस्साए उठे ईरान में संतप्त प्रतिक्रिया उमड रही है| ‘आईआरजीसी’ को आतंकी संगठन घोषित करने की गलती अमरिका को महंगी पडेगी, यह धमकी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी इन्होंने दी है| साथ ही दुनिया में सभी तरह के आतंक का प्रमुख नेता अमरिका होने का आरोप राष्ट्राध्यक्ष रोहानी इन्होंने किया| अमरिका को जैसे को तैसा जवाब देने के लिए ईरान ने खाडी क्षेत्र में अमरिका का लष्करी विभाग ‘सेंटकॉम’ आतंकी होने का ऐलान किया है|

ईरान, सेंटकॉम, आतंकी घोषित, करके, अमरिका, दिया जवाब, तेहरानपिछले सप्ताह में ही अमरिका ने ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी संगठन घोषित करने के स्पष्ट संकेत दिए थे| उस समय ईरान ने भी अमरिका को जवाब देने का ऐलान करके अमरिकी रक्षादलों का समावेश आतंकियों की सुचि में करने का इशारा दिया था| सोमवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ आतंकी संगठन होने का ऐलान करते ही ईरान ने अमरिका ही बडा आतंक समर्थक है और खाडी क्षेत्र में अमरिकी सैनिक आतंकी होने का ऐलान किया| ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी करार देकर अमरिका ने बडा संकट आमंत्रित किया है, यह दावा ईरान के विदेश मंत्री जावेद झरिफ इन्होंने किया|

‘‘ ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी संगठन के तौर पर घोषित करने का अधिकार अमरिका को किसने दिया?’’, यह सवाल ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रोहानी इन्होंने किया| ‘‘ईरानी जनता और ईरान की इस्लामी क्रांती के लिए ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ ने बडा बलिदान किया है’’, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष रोहानी इन्होंने ईरान के लष्करी गुट का समर्थन किया| साथ ही ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी करार देनेवाली अमरिका ही दुनियाभर में आतंकवाद की बडी समर्थक होने का आरोप ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने रखा|

‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ यह ईड़ान की सेना का प्रमुख गुट है और इस गुट का नेतृत्व ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह खामेनी के हाथ में है| लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास एवं इस्लामिक जिहाद इन दहशतगर्द संगठनों को ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ की सहायता प्राप्त हो रही है, यह आरोप पहले भी किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.