ईरान इस्राइल को सीरिया के युद्ध की खाई में खींच सकता है – इस्राइल के लष्करी गुप्तचर विभाग प्रमुख का इशारा

जेरुसलेम: “पिछले महीने में सीरिया से इस्राइल की हवाई सीमा में ईरान के ड्रोन ने की हुई घुसपैठ यह सीरिया के तानाशाह ‘बशर अल-अस्साद’ की सुरक्षा के लिए नहीं थी। बल्कि ईरान की यह घुसपैठ मतलब इस्राइल को दिया हुआ इशारा था। ईरान इस्राइल को सीरिया के युद्ध की खाई में खींच सकता है’’, ऐसा इशारा इस्राइल के लष्करी गुप्तचर विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ‘हर्झेल हॅवेली’ ने दिया है। उसीके साथ ही खाड़ी पर वर्चस्व पाने की ईरान की महत्वाकांक्षा की वजह से इस साल के आखिर तक इस क्षेत्र का चेहरा बदलेगा’ ऐसा दवा हॅवेली ने किया है।

सीरिया का गृहयुद्ध इस्राइल की उत्तर सीमा के पास पहुँचने की वजह से सीरिया के संघर्ष में मर्यादित भूमिका स्वीकारने का निर्णय इस्राइल ने लिया था। लेकिन ईरान की सीरिया में खतरनाक गतिविधियों की वजह से इस्राइल को अपने निर्णय में बदलाव करना पड़ेगा, ऐसी घोषणा हॅवेली ने की है। ‘ईरान ने सीरिया में पंथिय संघर्ष का इस्तेमाल करने के वजह से खाड़ी में दरार निर्माण हुई है। ईरान की वजह से सीरिया स्थिर करने की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों को झटका लगा रहा है’, ऐसा आरोप हॅवेली ने किया है। सन २०१५ में पश्चिमी देशों ने किए परमाणु अनुबंध के बाद ही ईरान की खाड़ी में आक्रामकता बढने का दावा करके हॅवेली ने इस परमाणु अनुबंध पर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.