सौदी के ईंधन टैंकर को लक्ष्य करने के बाद ईरान इस्रायल के गोलान पर हमलें करेगा – रिव्होल्युशनरी गार्डस् से जुडी वृत्तसंस्था का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – चार दिन पहले सौदी अरब के ईंधन टैंकर पर हुए हमलों के लिए ईरान जिम्मेदार होने का दावा ईरान के ही दो पत्रकारों ने किया है| ईरान की ईंधन निर्यात रोककर उससे लाभ उठाने की कोशिश कर रहे सौदी को सबक सिखाने के लिए ईरान ने यह हमला किया है, ऐसा इन पत्रकारों ने कहा है| लेकिन, इतने में ही ईरान रुकेगा नही, इसके आगे इस्रायल की गोलान पहाडीयों पर भी ईरान जल्द ही हमलें करेगा, यह दावे इन वरिष्ठ पत्रकारों ने सोशल मिडीया पर किए है|

अमरिका ने आतंकी करार दिए ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ (आईआरजीसी) संबंधित इन दो पत्रकारों ने यह चेतावनी दी| ‘आईआरजीसी’ से जुडे ‘खोरासन डेलि’ इस समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार हमिद रहिमपौर इन्होंने सौदी अरब के टैंकर पर हुए हमलों की जानकारी देते समय यह जानकारी भी दी है की, इस्रायली गोलान पर हमला करने की तैयारी भी ईरान ने शुरू की है| १२ मई के रोज रहिमपौर इन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध की हुई पोस्ट में ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) के फुजैराह बंदरगाह के निकट सौदी के दो टैंकर पर हुए हमलें ईरान ने ही करावाये है, यह जानकारी दी| साथ ही ‘रेड सी’ में ‘यान्बू’ बंदरगाह पर हुए हमले के पीछे भी ईरान होने का दावा करके रहिमपौर इन्होंने खलबली मचाई है|

फुजैराह में सौदी के टैंकर्स पर हुए हमलों के बाद सौदी के अन्य दो ‘ऑइल प्लैटफार्म’ पर हमलें होने का वृत्त था| इन हमलों की जिम्मेदारी येमन के हौथी बागियों ने स्वीकारी थी| वही, सौदी ने इन हमलों का वृत्त स्वीकार किया है| लेकिन, इन हमलों का अधिक ब्यौरा उजागर नही किया है| ऐसे में ईरान के पत्रकारों ने इस हमले की जानकारी और इस हमलें का कारण दुनिया में घोषित किया है| अमरिका ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की किल्लत हो ना सके, इस लिए सौदी ने फुजैराह और यान्बू बंदरगाह से ईंधन की निर्यात शुरू की थी|

ऐसे में अपनी ईंधन निर्यात पर कब्जा करनेवाले सौदी के ईंधन टैंकर्स को ईरान ने लक्ष्य किया है, ऐसा रहिमपौर ने कहा| ‘आईआरजीसी’ से जुडी ‘तस्निम’ इस वृत्त संस्था के ‘आमिन अराबशाही’ इस वरिष्ठ पत्रकार ने उसी दिन सोशल मीडिया पर सौदी के टैंकर्स पर हमलें करके ईरान ने बदला लिया है, यह दावा किया| इन हमलों के जरिए ईरान ने शुरू किया युद्ध अंतिम स्तर पर पहुंचने का निष्कर्ष भी अराबशाही इन्होंने दर्ज किया है| लेकिन, अगले कुछ घंटों में अराबशाही इन्होंने इन हमलों की जानकारी देनेवाली अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से हटाइ| तबतक कई लोगों का ध्यान इस पोस्ट ने आकर्षित किया था| उसके बाद मंगलवार के दिन रहिमपौर इन्होंने फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से ईरान का अगला लक्ष्य इस्रायली ‘गोलान पहाडी’ होगा, यह दावा किया है|

अगले कुछ दिनों में सौदी की ईंधन परियोजनाओं पर और भी हमलें होंगे| साथ ही ईरान पर लगे प्रतिबंधों के लिए जिम्मेदार साबित हुई इस्रायल के गोलान पहाडियों पर भी हमलें किए जाएंगे, यह इशारा रहिमपौर इन्होंने दिया| इसके पहले भी ईरान ने इस्रायल की गोलान पहाडियों पर हमलें करने की धमकियां दी थी| सीरिया में तैनात ईरान की सेना और ईरान से जुडी हिजबुल्लाह एवं अन्य संगठनों ने गोलान पहाडियों के निकट अपनी गतिविधियों में बढोतरी की है, यह आरोप भी इस्रायल ने रखा था|

इस दौरान, रविवार के दिन यूएई के तट के निकट चार ईंधन टैंकर्स पर आतंकी हमलें हुए थे| इनमें सौदी अरब के दो जहाजों का समावेश था| इन हमलों के लिए ईरान जिम्मेदार होने का आरोप सौदी ने किया है| वही, ईरान ने सभी आरोप ठुकराए थे| अमरिका और अरब देशों ने अपने विरोध किया यह षडयंत्र होने का आरोप ईरान ने रखा था| लेकिन, ईरान के पत्रकारों ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी की वजह से फिलहाल इस्रायल के कब्जे में होने वाले गोलान पर हमलें होने के विषय में दिए गए इशारों की गंभीरता बढी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.