ईरान-अमरिका युद्ध नही होगा – ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान – ईरान के लष्करी एवं राजनयिक अधिकारी अमरिका के विरोध में युद्ध की धमकी दे रहे है और ऐसे में ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी इन्होंने अमरिका के साथ युद्ध होने की संभावना ठुकराई है| ईरान और अमरिका के बीच युद्ध शुरू नही होगा, यह दावा भी उन्होंने किया| लेकिन, अमरिका की भूमिका को ईरान का विरोध बरकरार रहेगा, यह इशारा भी खामने ने अपने वेबसाईट पर दिया है|

खाडी क्षेत्र में फिलहाल अमरिका और ईरान की सेना एकदुसरे के सामने खडी है, फिर भी दोनों देशों में युद्ध शुरू नही होगा, ऐसा खामेनी इनका कहना है| यह युद्ध अपने भी हित में नही रहेगा, इसका एहसास अमरिका रखती है| लेकिन, इस वजह से ईरान से अमरिका को हो रहा विरोध कम नही होगा, यह कहकर खामेनी इन्होंने ऐलान किया है की, ईरान यकिनन अमरिका को खाडी क्षेत्र से वापसी करने के लिए विवश करेगा|

इस दौरान आयातुल्ला खामेनी यह ईरान के सर्वोच्च नेता है| ईरान में सियासी एवं लष्करी व्यवस्था पर खामेनी ही नियंत्रण रखकर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.