भारतीय संसद में पाकिस्तान का निषेध

नई दिल्ली, ५ (पीटीआय) – ‘ये पड़ोसी देश है के मानता ही नहीं हैं’ इन शब्दों में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने, पाकिस्तान दौरे की जानकारी संसद में दी| सार्क देशों के गृहमंत्रियो की बैठक के लिए पाकिस्तान में गये राजनाथ सिंह का,

Rajnath_singhराजनयिक शिष्टाचार के अनुसार स्वागत नहीं हुआ और उनके भाषण का ‘कव्हरेज’ पाकिस्तान सरकार ने रोका था| भारतीय संसद में इसपर तिखी प्रतिक्रिया आयी है| पाकिस्तान का निषेध कर सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों ने एकसाथ पाकिस्तान के मामले में सरकार ने अपनाये आक्रामक रवय्ये का समर्थन किया|

संसद के दोनों सदनों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान दौरे की जानकारी दी| इस दौरे में पाकिस्तान ने राजनयिक शिष्टाचार का पालन नहीं किया| हालाँकि इस मामले में अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं, ऐसा गृहमंत्री ने स्पष्ट किया| परन्तु सार्क देशों के गृहमंत्रियो की बैठक में मैंने आतंकवाद के खिलाफ़ सख़्त रवैय्या अपनाया, ऐसी जानकारी राजनाथ सिंह ने दी| अब तक देश के प्रधानमंत्री पद पर आये हर एक नेता ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध प्रस्थापित करने का प्रयास किया था| लेकिन इसपर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही है, ऐसा कहकर ‘यह पड़ोसी है के मानता ही नहीं हैं’ ऐसी टिप्पणी गृहमंत्री ने की|

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने, पाकिस्तान ने की हुई इस छेड़छाड़ी की आलोचना करते हुए, भारत सरकार ने इसका प्रत्युत्तर देने की माँग की है| साथ ही, आतंकवाद के प्रश्‍न पर पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, यह संदेश भारतीय संसद ने दिया है| जम्मू-कश्मीर की अशांत परिस्थिति का फ़ायदा उठाने की कोशिश करनेवाले पाकिस्तान को, बलुचिस्तान में क्या चल रहा है यह बात दुनिया के सामने लाकर, ‘जैसे को तैसा’ जवाब देना चाहिए, ऐसी माँग भी कुछ संसद सदस्यों ने की|

इसी दौरान, पाकिस्तान के कुछ विशेषज्ञों ने, राजनाथ सिंह सार्क परिषद बीच में ही छोड़कर चले गये, ऐसे दावे किये हैं| वहीं, भारत के गृहमंत्री के साथ गए हुए अधिकारियों की पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बहस होने की जानकारी सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.