मसूद अझहर के बारे में झूठ बोल रहे पाकिस्तान की ‘एफएटीएफ’ के सामने पोलखोल करने की तैयारी में है भारत

नई दिल्ली/पैरिस – अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया जैश मोहम्मद का प्रमुख मसूद अझहर और उसका परिवार हमारे देश से गायब होने का दावा पाकिस्तान नेएफएटीएफके सामने किया है| पर, पाकिस्तान के इस झूठ की पोलखोल करने की तैयारी भारत ने रखी है| मसूद अझहर के पाकिस्तान में होने के सबुत भारत एफएटीएफ के सामने रखेगा, ऐसी खबरें प्राप्त हुई है| इस वजह सेएफएटीएफकी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को बडा झटका लग सकता है|

फायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्सयानी एफएटीएफ यह संगठन आतंकियों को आर्थिक सहायता प्रदान करनेवालों पर कार्रवाई करने के लिए गठित की गई है| इस संगठन ने पाकिस्तान से कडे सवाल किए है| साथ ही बडी संखअया में आतंकीयों की मौजुदगी होनेवाले पाकिस्तान ने अपने देश में आतंकियों को आर्थिक सहायता प्राप्त ना हो, इस लिए आतंकी संगठनों की आर्थिक सहायता बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई पाकिस्तान ने नही की है, ऐसी फटकार एफएटीएफने लगाई है| इसके लिए पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल करके आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को अवसर प्रदान किया गया था| पर इस दौरान पाकिस्तान ने संतोषदायक कार्रवाई ना करे की बात सामने रही है| इसी वजह से हफीज सईद जैसे आतंकी नेता को ११ वर्ष की सजा सुनवाकर पाकिस्तान परिणामों से बचने की तैयारी कर रहा है

फ्रान्स की राजधानी पैरिस मेंएफएटीएफकी बैठक होगी| छह दिनों की इस बैठक के लिए २०५ देशों के कुल ८०० प्रतिनिधि एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोश, वैश्विक बैंक एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ के अन्य नेता इस बैठक में शामिल होंगे| इसी बैठक में पाकिस्तान को हमनें आतंकियों की आर्थिक सहायता तोडने का कडा निणय करके इस निर्णय पर अमल करने के लिए एफएटीएफ ने पाकिस्तान को कहा है| इस बैठक के पहले दिन पाकिस्तान ने इस बैठक के पहले ही दिन अपने देश में संयुक्त राष्ट्रसंघ ने तय किए हुए १६ आतंकी होने की जानकारी सार्वजनिक की| इन में से सात आतंकी मारे गए है और अन्य नौ लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी पाकिस्तान ने बतायी है|

इसमें हफिज सईद का भी समावेश होने की बात पाकिस्तान ने कही है| साथ हीजैशका प्रमुख मौलाना मसूद अझहर पाकिस्तान से गायह होने का दावा पाकिस्तान ने किया है| पिछले वर्ष भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हमने मसूद अझहर के साथ बातचीत की थी और उसका स्वास्थ्य ठिक ना होने का दावा पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने किया था| पिछले वर्ष मार्च महीने में पाकिस्तान ने मसूद अझहर और उसका लडका एवं भाई को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए हिरासत में लेने की जानकारी दी थी| ऐसे मंें अबएफएटीएफके सामने पाकिस्तान ने मसूद अझहर परिवार समेत गायब होने का दावा कर रहा है|

पाकिस्तान के इन दावों की ओर भारत काफी गंभीरता से देख रहा है और पाकिस्तान ने दुबारा ऐसा झूठ पेश किया तो उसकी पोलखोल करने की तैयारी भारत ने रखी है| मसूद अझहर और उसके पुरे परिवार का पता भारतएफएटीएफको देगा, यह बात भारतीय अफसरों ने कही है, यह दावा माध्यम कर रहेहै| फिलहाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से दस किलोमीटर दूरी पर मसूद अझहरआयएसआयकी कडी सुरक्षा में होने की जानकारी माध्यमों ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.