भारत ने अफगानिस्तान के हेरात और जलालाबाद स्थित राजनैतिक अधिकारियों को काबुल में स्थलांतरित किया

नयी दिल्ली – अफगानिस्तान की सरहद बड़े पैमाने पर ईरान से सटी होने के कारण, यहाँ तेज़ी से कोरोनावायरस का प्रसार हो रहा है। इस पार्श्वभूमि पर भारत ने अफगानिस्तान के हेरात तथा जलालाबाद स्थित दूतावासों के राजनैतिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजधानी काबूल में स्थलांतरित किया है। इन जगहों पर स्वास्थ्यविषयक सुविधाओं की कमी होने के कारण यह निर्णय लिया गया है, ऐसा सरकारी सूत्रों ने बताया।

अफगानिस्तान में सौ से भी अधिक लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है। यह संख्या वास्तव में और भी बड़ी होने का डर जताया जा रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान के कुछ प्रांतों में स्वास्थ्यविषयक सुविशाओं की कमी है। उसी में, अफगानिस्तान की सरहद बड़े पैमाने पर ईरान के साथ सटी होने के कारण यहाँ इस संक्रमण का तेज़ी से प्रसार हो सकता है। एहतियाद के तौर पर भारत ने हेरात और जलालाबाद स्थित राजनैतिक अधिकारी और कर्मचारियों को काबूल में स्थलांतरित किया है। अफगानिस्तान में दो विदेशी राजदूत और नाटो के चार अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसी वजह से भारत ने यह निर्णय लिया बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.