‘कोरोना व्हायरस’ से लडने के लिए भारत ‘सार्क’ के देशों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा

नई दिल्ली: पीछले कुछ दिनों से दुनियाभर में कोहराम मचा रहे ‘कोरोना व्हायरस’ के विरोध में लडने के लिए ‘सार्क’ के देश एकता दिखाए और दुनिया के सामने आदर्श स्थापित करें, यह निवेदन भारत के प्रधानमंत्री ने किया है| कोरोना व्हायरस का संक्रमण रोकने के लिए ‘सार्क’ देशों को एक करोड डॉलर्स की आपत्कालिन सहायता प्रदान करने का ऐलान भी प्रधानमंत्री ने किया| भारत के इस प्रस्ताव का पडोसी देशों ने स्वागत किया है| ऐसे में पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बैठक में भी कश्मीर का मसला उपस्थित किया| लेकिन, भारत ने पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान नही दिया|

फिलहाल चीन के अलावा १५० से भी अधिक देशों में कोरोना व्हायरस का फैलाव हुआ है| यूरोप इस कोरोना व्हायरस का नया केंद्र बन रहा है| वही, भारतीय द्विप में भी इस विषाणु का फैलाव शुरू होने की बात पीछले कुछ दिनों से स्पष्ट हो रही है| भारत, बांगलादेश, अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालदिव और पाकिस्तान में अबतक कोरोना के १७० मरीज देखें गए है|

इस पृष्ठभूमि पर भारत ने स्वयं पहल करके सार्क देशों से वीडियो कान्फरन्सिंग के जरिए बातचीत करने का निवेदन किया था| भारत ने किए इस पहल की सभी देशों ने सराहना की थी| पाकिस्तान ने भी इस बातचीत में शामिल होने की बात कहकर भारत से मदद स्वीकार ने के संकेत दिए थे| वर्ष २०१४ के बाद पहली बार सार्क देशों के नेताओं की बैठक हुई| इस महामारी का एक होकर अधिक प्रभावी तरीके से सामना करना संभव होगा, इस ओर भारतीय प्रधानमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया| बिना डरें पुरी तैयारी के साथ इस संकट का सामना करना होगा, ऐसा भारतीय प्रधानमंत्री ने इस बैठक में कहा|

इस में मेडिकल रिस्पॉन्स टिम को प्रशिक्षण देने की तैयारी भारत ने जताई है और जरूरत पडने पर और मित्रदेशों ने मांग करने पर भारत अपना वैद्यकीय दल भी भेजेगा, यह वादा प्रधानमंत्री ने दिया|

पर, इस बैठक में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में कोरोना व्हायरस का फैलाव रोकने के लिए एक साथ संभव कोशिशों पर बातचीत की जा रही है, तभी पाकिस्तान ने इस बैठक में भी पाकिस्तान का स्वर लगाया| पर, भारत ने इस पर ज्यादा ध्यान नही दिया| वीडियो कान्फरन्सिंग के जरिए की गई इस बैठक में सार्क देशों के प्रमुख उपस्थित थे, पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने वैद्यकीय सलाहकार को इस बातचीत में शामिल होने के लिए भेजा| इस पर भी पाकिस्तान पर आलोचना हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.