भारत इसके आगे आतंकी हमले बर्दाश्त नही करेगा – प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान को इशारा

नई दिल्ली – ‘इसके आगे भारत आतंकी हमलों के घाव बर्दाश्त नही करेगा’, ऐसी चेतावनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने पाकिस्तान को दी है| प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और वित्त मंत्री अरूण जेटली इन्होंने भी पाकिस्तान की आतंकी नीति पर कडे शब्दों में प्रहार किया और आने वाले समय में भारत आतंकी हमलें को जवाब देगा, यह चेतावनी दी है| वही, भारत पाकिस्तान को राजनयिक स्तर पर घेरने के लिए कोशिश कर रहा है, यह आरोप पाकिस्तान के नेताओं ने किया है| भारत अपने कोशिश में सफल हुआ है और अपना देश इस मोर्चे पर असफल हुआ है, यह आलोचना पाकिस्तानी विश्‍लेषक कर रहे है|

‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ (सीआईएसएफ) के पचास वे स्थापना दिन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे| उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में हुए इस समाहोर में प्रधानमंत्री ने देश इसके आगे आतंकी हमलों के घाव बर्दाश्त नही करेगा, ऐसी कडी चेतावनी पाकिस्तान को दी| ‘कई दशकों से आतंकवाद, नक्षलवाद, हथियार बंद बगावत के घाव भारत सहन करता रहा है| लेकिन, इसके आगे ऐसे हमलों को देश जवाब देगा’, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री ने यह चेतावनी दी है की, ‘भारत की बर्दाश्त करने की ताकद का लिहाज ना रखने की गलती इसके आगे कोई भी ना करे|’ उरी में हुए आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राईक करके बदला लिया गया| वही, पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के ‘बाकालोट’ में हवाई हमला करके जवाब दिया गया, यह याद प्रधानमंत्री ने दिलाई| इस दौरान, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन इन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते समय पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करने का निर्णय किया नही, इसलिए भारत को हमला करना पडा, ऐसा कहा है|

पहले हुए आतंकी हमलों के सबुत पाकिस्तान कोे सौंपे गए थे, पर उस देश ने इस पर कभी भी कार्रवाई नही की थी| प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय समय पर यह मुद्दा उपस्थित किया था, इसकी याद भी रक्षा मंत्री सीतारामन इन्होंने दिलाई| वही, फिलहाल आतंकियों पर कार्रवाई की भाषा कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्हें एक समय पर ‘तालिबान खान’ कहा जा रहा था, इस ओर वित्त मंत्री अरूण जेटली इन्होंने ध्यान केंद्रीत किया|

इम्रान खान इन्होंने जाहीर तौर पर तालिबान का पक्ष लेने से उन्हें यह उपाधि दी गई थी, इसकी याद दिला कर उनके आतंकी नीति पर अरूण जेटली इन्होंने प्रकाश डाला| दौरान, भारतीय नेता आक्रामक भूमिका अपना के पाकिस्तान की आतंकी नीति पर जोरदार प्रहार कर रहे है| इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिसाद भी प्राप्त हो रहा है| इस वजह से पाकिस्तान के सामने राजनयिक समस्या खडी हो रही है और इस पर पाकिस्तान के नेता तकरार कर रहे है| फिर भी इस स्थिति से पाकिस्तान बाहर निकलेगा यह विश्‍वास भी यह नेता व्यक्त कर रहे है| लेनरेंद्र मोदीकिन, भारत के आर्थिक एवं राजनयिक प्रभाव एवं आक्रामक नीति के सामने पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर बना घेरा तोडने के लिए सही कोशिश नही की, तो उसके विपरित परीणाम भुगतने होंगे, यह चेतावनी इस देश के कुछ विश्‍लेषक दे रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.