आत्मरक्षा के लिए अपने सामर्थ्य का प्रयोग करने से भारत हिचकिचाएगा नहीं – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

सेउल: ‘भारत ने कभी भी दुसरे देश पर आक्रमण नही किया है| इतिहास का गवाह देता रहा है| लेकिन, अपनी सुरक्षा के लिए सामर्थ्य का इस्तेमाल करने के लिए भारत जरा भी हिचकिचाएगा नही’, ऐसा रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने कहा है| दक्षिण कोरिया में एक सुरक्षा संबंधी परिषद में बोलते समय रक्षामंत्री ने देश की भूमिका स्पष्ट शब्दों में रखी| पाकिस्तान से भारत को लगातार युद्ध की धमकियां मिल रही है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका स्पष्ट शब्दों में रखना जरूरी हुआ है| इस पृष्ठभूमि पर रक्षामंत्री ने यह चेतावनी देते दिखाई दिए है|

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असिफ गफूर ने कश्मीर के लिए युद्ध करने के लिए अपने देश की तैयारी होने की धमकी दी थी| आखरी सैनिक, आखरी दम और आखरी गोली होगी, तबतक युद्ध करने की तैयारी पाकिस्तानी सेना रखती है, ऐसा मेजर जनरल गफूर ने कहा था| इसपर जवाब देते समय भारत के लेफ्टनंट जनरल के.जे.एस.धिल्लॉन ने पाकिस्तान को ७१ की जंग की याद दिलाई थी| इसके अलावा इस बार भारत ७१ से भी भयंकर सबक पाकिस्तान को देगा, यह कहकर पाकिस्तान की अगली पिढी भी यह सबक भुलेगी नही, यह दावा लेफ्टनंट जनरल धिल्लॉन ने किया था|

पाकिस्तान के सेना अधिकारी और वरिष्ठ नेता लगातार कश्मीर मुद्दे पर युद्ध करने की धमकियां दे रहे है और ऐसे में भारत उस ओर अनदेखा कर नही सकता, यह संकेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने दक्षिण कोरिया में किए अपने भाषण में दिए| भारत ने दुसरे देश पर कभी भी आक्रमण किया नही है, इसका मतलब भारत अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा नही, यह नही होता| अपनी रक्षा के लिए भारत सामर्थ्य का इस्तेमाल करने से जरा भी हिचकिचाएगा नही, यह चेतावनी राजनाथ सिंग ने इस दौरान दी|

भारत ने जम्मू-कश्मीर संबंधी किए निर्णय के बाद पाकिस्तान युद्ध करने की धमकियां दे रहा है और भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी एक के बाद दुसरा इशारा दे रहा है| कम से कम परमाणु युद्ध के डर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर समस्या पर हस्तक्षेप करेगा, यह उम्मीद इस धमकियों के पीछे है| लेकिन, कश्मीर यह द्विपक्षीय मसला है और भारत से बातचीत करके पाकिस्तान इस मसले का हल निकाले, यह अन्य देशों ने दी हुई समझदारी की सलाह पाकिस्तान को मंजूर नही| इसी लिए सौदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के विदेशमंत्री पाकिस्तान की यात्रापर पहुंच रहे थे, तभी पाकिस्तान के लष्करी प्रवक्ता आखरी दम तक भारत से युद्ध करने की धमकी देते दिख रहे है|

लेकिन, पाकिस्तान लडाकू रवैया दिखा रहा है, तभी भारत रक्षात्मक भूमिका में नही रहेगा| बल्कि पाकिस्तान को हमेशा के लिए सबक सिखाने की तैयारी भारत ने रखी है, यह संदेश रक्षामंत्री ने फिर एक बार दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.