पाकिस्तान को प्राप्त हो रही अमरिका की सहायता पर भारत को चिंता करने का कारण नही – अमरिकी अधिकारी

वॉशिंगटन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान की भेंट होने के बाद अमरिका ने पाकिस्तान के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है| इसके अनुसार अमरिका ने पाकिस्तान को प्रदान कर रहे एफ-१६ लड़ाकू विमानों को ‘टेक्निकल एंड लॉजिस्टिक सपोर्ट’ के लिए साढ़े बारा करोड़ डॉलर्स की सहायता घोषित की है| अमरिका की इस घोषणा की वजह से भारत को चिंता करने का कोई कारण ना होने का बयान एक अमरिकी अधिकारी ने दिया है| क्योंकि इस सहायता की वजह से अमरिका के विशेषज्ञ पाकिस्तान के अड्डों पर उपस्थित रहेंगे जिसकी वजह से एफ-१६ विमानों का भारत के विरोध में पाकिस्तान को उपयोग नहीं होने वाला है, ऐसा इस अमरिकी अधिकारी का कहना है|

अमरिका और पाकिस्तान में संबंध सुधर रहे हैं और ट्रम्प एवं इम्रान खान इन की हुई भेंट इसका सबूत होने के दावे पाकिस्तान कर रहा है| प्रधानमंत्री इम्रान खान ने इस भेंट के बाद हमें वर्ल्ड कप जीतने का आनंद होने की प्रतिक्रिया दी थी| पाकिस्तान के विश्‍लेषक भी अब अमरिका भारत के साथ छोड़कर पाकिस्तान का हाथ पकड़ने के दावे कर रहे हैं| अफगानिस्तान से सेना वापसी करने की तैयारी में होनेवाली अमरिका को पाकिस्तान की सहायता अपेक्षित होकर इसकी वजह से अमरिका ने कश्मीर के बारे में पाकिस्तान को अनुकूल होनेवाले विधान करने की बात विश्‍लेषकों ने कही है| जिसमें ट्रम्प खान भेंट के बाद अमरिका ने एफ-१६ विमान के लिए साढ़े बारा करोड़ डॉलर्स की सहायता घोषित करके पाकिस्तान को अधिक खुश किया है|

बालाकोट में भारत ने हवाई हमला करने के बाद प्रत्युत्तर में पाकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा का भंग किया था| इस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान ने एफ-१६ विमान का उपयोग करने की बात स्पष्ट हुई थी| इसलिए पाकिस्तान के बेड़े में एफ-१६ विमानों का तांत्रिक सहायता प्रदान करने के लिए अमरिका ने घोषित किए साढ़े बारा करोड़ डॉलर्स के सहायता पर भारत से तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ने की गहरी आशंका जताई जा रही थी| पर भारत को इस बारे में चिंता करने का कोई कारण ना होने का दावा अमरिका के एक अधिकारी ने किया है|

अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर इस अमरिकी अधिकारी ने एफ-१६ विमानों को प्रदान होनेवाले ‘टेक्निकल एंड लॉजिस्टिक सपोर्ट’ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि उजागर की है| जिसकी वजह से अमरिका के विशेषज्ञ पाकिस्तान के अड्डे पर उपस्थित रहनेवाले हैं|

इसलिए आनेवाले समय में पाकिस्तान अपने एफ-१६ विमानों का भारत के विरोध में उपयोग नहीं कर सकता, ऐसा इस अधिकारी का कहना है| इसी बीच अमरिका ने भारत को प्रदान किए सी-१७ इस भारी लष्करी परिवहन करनेवाले विमानों के लिए ६७ करोड डॉलर के सपोर्ट इक्विपमेंट एंड सर्विसेस की घोषणा की है| इस के द्वारा अमरिका भारत अपने लिए अत्यंत महत्वपूर्ण देश होने का संदेश दे रहा है|

कुछ दिनों पहले से अमरिका के विदेश मंत्रालय तथा व्हाइट हाउस से भारत के साथ अमरिका के संबंध दृढ़ होने की गवाही दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.