हवाई रक्षा यंत्रणा, रडार, प्रक्षेपास्त्र और युएव्ही के निर्माण के लिए भारत-इस्रायल में ४.३ अरब डॉलर्स के १२ समझौते

तेल अवीव, दि. ७ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की इस्रायल यात्रा गुरुवार के दिन शाम को संपन्न हुई| प्रधानमंत्री की इस यात्रा में दोनो देशों में विज्ञान और तकनिकी, अवकाश, जलव्यवस्थापन, खेती क्षेत्र से संबंधित सात समझौते संपन्न हुए| इसके अलावा दोनो देशों की कंपनियों में ४.३ अरब डॉलर्स के १२ सामंजस्य समझौते हुए हैं| इसमें हवाई रक्षा यंत्रणा, रडार, युद्धपोतभेदी प्रक्षेपास्त्र और युएव्ही संबंधित व्यूहरचनात्मक तौर पर महत्त्वपूर्ण समझौतों का समावेश है|

४.३ अरब डॉलर्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधीमंडल इस्रायल यात्रा पर गया था| इसमें १६ सदस्यों का समावेश रहा व्यापारी प्रतिनिधीमंडल भी था| गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के आखिरी चरण में ‘इंडिया-इस्रायल सीईओ फोरम’ की पहली बैठक का आयोजन किया गया था| ‘जीएसटी’ कार्यान्वित होने से भारत में कारोबार करना आसान होगा| इस अवसर का लाभ इस्रायली कंपनियाँ उठायें, ऐसा आवाहन इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने किया|

इस बैठक में १२ सामजंस्य समझौते हुए| हवाई रक्षा यंत्रणा, रडार, युद्धपोतभेदी प्रक्षेपास्त्र और भारतीय रक्षा दल के लिए ‘कमांड ऍण्ड कन्ट्रोल सिस्टीम’ के लिए ‘कल्याणी स्ट्रॅटेजिक सिस्टीम लिमिटेड’ और ‘इस्रायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आयएआय) के बीच सहयोग समझौता संपन्न हुआ| इसके अनुसार ये कंपनियाँ मिलकर अगले सात सालों में करीबन १.५४ अरब डॉलर्स की रक्षासामग्री का निर्माण करनेवाली हैं|

इसके अलावा बंगळुरू की ‘डायनामिक टेक्नॉलॉजी’ और इस्रायल की ‘एल्कॉम’ इन कंपनियों में ‘स्ट्रॅटेजिक टिमिंग ऍग्रिमेंट’ समझौता हुआ| इसके अनुसार, यह इस्रायली कंपनी ‘इस्रायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज’  (आयएआय) इस सरकारी संस्था की मदद से भारत को मानवविरहित विमानों (युएव्ही) का निर्माण करने के लिए सहयोग करनेवाली है| इसके तहत, भारत के तीनों रक्षादलों के लिए ‘युएव्ही’ का निर्माण किया जानेवाला होकर, इसके लिए ‘आयएआय’ द्वारा भारत को तकनिकी का हस्तांतरण किया जायेगा|

साथ ही, मुहिम आयोजित करते हुए रक्षा दलों के लिए बहुत उपयुक्त साबित होनेवाले ‘थर्मल इमेज बेस फायर कन्ट्रोल सिस्टम’, ‘आय सेफ लेजर रेंज फायंडर’ इस सेनासामग्री के निर्माण के लिए ५० करोड डॉलर्स का समझौता हुआ है| इसके लिए ‘अल्फा डिझाईन’  और ‘इलबिट सिक्युरिटी सिस्टीम’ इस दो कंपनियों में इसके लिए सामंजस्य समझौता हुआ| इस समझौते के अनुसार भारत को तकनिकी का हस्तांतरण किया जायेगा|

दुश्मनों से होनेवाले हवाई हमलों की पूर्व सूचना देनेवाली ‘एरोस्टॅट’ इस यंत्रणा के निर्माण के लिए ‘गरवारे वॉल रोप्स लि.’ और इस्रायल के ‘एरो टी’ इन कंपनियों में समझौता संपन्न हुआ| साथ ही, हवाई रक्षा संदर्भ में एक और यंत्रणा के संयुक्त निर्माण के लिए महिंद्रा टेलिफोनिक्स और इस्रायल के शाचाफ इंजिनिरिंग इन कंपनियों में समझौते होने की खबर है|

‘इंडिया-इस्रायल सीईओ फोरम’ की बैठक में कई क्षेत्रो में होनेवाले निवेश के अवसरों पर चर्चा की गयी| इस समय इस्रायल और भारत में सालाना कारोबार ४ अरब डॉलर्स का होकर, पाँच सालों में यह कारोबार २० अरब डॉलर्स तक पहुँचाने का लक्ष्य सामने रखा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.