वायुसेना ने पाकिस्तान का ‘एफ-१६’ गिराने के सबूत पेश किए

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनई दिल्ली – पाकिस्तान का एफ-१६ विमान गिराने के सबूत भारत के वायुसेना ने प्रस्तुत किए हैं| यह सबूत देनेवाले स्लाइडस् एयर वाइस मार्शल आर.जी.के.कपूर ने पत्रकार परिषद में दिखाएं हैं| इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी लष्कर के एवं प्रधानमंत्री इम्रान खान इनके विधान के दाखिले देकर, भारत के दावे सिद्ध होने की बात भी एयर वाइस मार्शल कपूर ने कही है|

अमरिका के फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने पाकिस्तान के सारे एफ-१६ विमान सुरक्षित होने की बात कहकर, भारत द्वारा पाकिस्तान के एफ-१६ गिराने के दावे से इनकार किया था| उसके बाद उत्साह से भरे पाकिस्तान ने भारत पर कीचड़ फैंक शुरू करके भारत के झूठ का पर्दाफाश करने की आलोचना की थी| उसके बाद भारत की वायुसेना ने २७ फरवरी के रोज हुए हवाई मुठभेड़ में भारत ने पाकिस्तान का एफ-१६ गिराया था, ऐसा जोर देकर कहा है| तथा इस कामयाबी के सबूत भी वायुसेना के पास है एवं सही समय पर यह सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे, ऐसा वायुसेना ने स्पष्ट किया था| इसके अनुसार सोमवार को एयर वाइस मार्शल कपूर ने पत्रकार परिषद में यह सबूत प्रस्तुत किए है|

‘एफ-१६’ गिराने के सबूत, प्रस्तुत किए, आर.जी.के.कपूर, विमान, हवाई मुठभेड़, भारत, अमरिका

‘एयरबौन वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम’ अवैक यंत्रणा ने पकड़े हुए पाकिस्तान के एफ-१६ एवं जेएफ-१७ विमानों के स्लाइड उस समय दिखाए गए| २७ फरवरी के रोज भारत पर हवाई हमले के लिए एफ-१६ का उपयोग नहीं हुआ था, ऐसा पाकिस्तान ने कहा था| लेकिन, दो जेएफ-१७ और साथ में दो एफ-१६ विमान पाकिस्तान ने इस हमले के लिए इस्तेमाल किये थे, यह अवैक द्वारा पकड़े हुए सबूत की वजह से स्पष्ट हो रहा है|

इतना ही नहीं बल्कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-२१ बायसन विमान द्वारा पाकिस्तान के एफ-१६ विमान गिराया था एवं यह हमला पाकिस्तान के हवाई सीमा में ७ से ८ किलोमीटर अंदर हुआ था, ऐसी जानकारी भी एयर वाइस मार्शल कपूर ने दी है| विंग कमांडर अभिनंदन इनका हवाई जहाज गिरा था उसीके पास होनेवाले पाकिस्तान के कब्जे में होनेवाले कश्मीर के क्षेत्र में एफ-१६ गिरा था, ऐसा वाइस मार्शल कपूर ने कहा है एवं उसके सबूत भी उस समय स्लाइड शो में दिखाए|

पाकिस्तानी लष्कर के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने भी २७ फरवरी के रोज हुई हवाई मुठभेड़ में दो विमान गिरने की बात घोषित की थी| भारत के दो पायलट हमारे हाथ लगने की बात कहकर उसमें एक जख्मी है और उस पर उपचार शुरू होने की बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं लष्कर के प्रवक्ता बता रहे थे| पर कुछ समय बाद उन्होंने अपने विधान वापस लिए थे|

गिरा हुआ एक विमान मतलब विंग कमांडर अभिनंदन इनका मिग-२१ बायसन तथा दूसरा विमान मतलब पाकिस्तान का एफ-१६ था, ऐसा कहकर पाकिस्तान से हुए विधानों की वजह से भारत के दावों को पुष्टि मिलने की बात एयर वाइस मार्शल कपूर ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.