चीन के सैकड़ों मिलिशिया जहाज़ों की फिलीपीन्स की सीमा में घुसपैंठ

मनिला – पिछले दो हफ्तों से चीन के २२० मिलिशिया जहाज़ों ने फिलीपीन्स के सागरी क्षेत्र में घुसपैठ की है। इस घुसपैठ पर फिलीपीन्स द्वारा इतने दिनों में पहली ही बार प्रतिक्रिया आ रही है। ‘फिलीपीन्स के सागरी अधिकारों का उल्लंघन करके सार्वभूम सागरी क्षेत्र में शुरू की घुसपैठ चीन रोकें और अपने जहाज पीछे हटाएँ’, ऐसी माँग फिलीपीन्स के रक्षामंत्री डेल्फिन लॉरेंझा ने की। फिलीपीन्स की सीमा में चल रही चीन के जहाजों की घुसपैंठ, यह दुअर्ते सरकार पर दबाव डालने का प्रकार है, ऐसा दावा किया जाता है।

मिलिशिया

७ मार्च से चीन के २२० जहाज़ों ने फिलीपीन्स के ‘जुलियन फिलिप’ इस द्वीप की सीमा में डेरा जमाया है। इन जहाजों में लष्करी प्रशिक्षण लिए हुए मिलिशिया होने का आरोप फिलीपीन्स की सरकार कर रही है। फिलीपीन्स के पलावान प्रांत से १७५ सागरी मील की दूरी पर होनेवाले इस द्वीप पर इस आग्नेय एशियाई देश का अधिकार है।

पिछले दो हफ्तों से चीन के इन मिलिशिया जहाजों ने घुसपैंठ की होने के बावजूद भी, शनिवार को पहली ही बार फिलीपीन्स की सरकार ने इसकी जानकारी उजागर की। साथ ही, अगर लष्करी अधिकारियों ने शिकायत की, तो हम इस घुसपैठ के बारे में चीन से पूछताछ करेंगे, ऐसी नर्म भूमिका फिलीपीन्स के विदेश मंत्री थिओडोर लॉक्सिन मैं अपनाई।

मिलिशिया

रविवार को फिलीपीन्स के रक्षामंत्री लॉरेंझा ने चीन की इस घुसपैठ की आलोचना की। साथ ही, मिलिशिया जहाजों को इस सागरी क्षेत्र में दाखिल करके चीन ने फिलीपीन्स के सागरी अधिकारों का उल्लंघन किया होने का दोषारोपण रक्षामंत्री लॉरेंझा ने किया। चीन इस सागरी क्षेत्र का लष्करीकरण रोककर अपने जहाज़ वापस बुलाएँ, ऐसा आवाहन लॉरेंझा ने किया। फिलीपीन्स की इस भूमिका पर चीन ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।

साथ ही, चिनी जहाज रविवार तक इस सागरी क्षेत्र में ही उपस्थित थे। चीन ने फिलीपीन्स के सागरी क्षेत्र का लष्करीकरण शुरू किया होने का आरोप अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ने लगभग पाँच साल पहले किया था। साथ ही, चीन फिलीपीन्स की सीमा से वापसी करें, ऐसा भी सुझाव दिया था। लेकिन चीन ने अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के इस फैसले को अंशमात्र भी महत्व नहीं दिया है।

वहीं, सन २०१६ में फिलीपीन्स की बागडोर हाथ में लेनेवाले राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने भी, चीन के संदर्भ में नर्म भूमिका अपनाई होने की आलोचना उनके राजनीतिक विरोधक कर रहे हैं। फिलीपीन्स में बुनियादी सुविधाओं के लिए चीन का निवेश तथा व्यापार हासिल करने के लिए राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते चीन का विरोध करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, ऐसा आरोप उनके विरोधकों के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.