येमन के हौथी बागीयों के सौदी के हवाई अड्डे पर नए हमलें – १ भारतीय समेत ९ लोग जख्मी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध: येमेन के हौथी बागियों ने सौदी अरब के अभा हवाई अड्डे पर किए नए हमलें में नौ लोग जख्मी हुए है और इनमें एक भारतीय नागरिक का भी समावेश है| इस हमलें के लिए हौथी बागियों ने ड्रोन का इस्तेमाल करने की जानकारी सौदी एवं अरब मित्रदेशों के संयुक्त लष्करी दल ने प्रसिद्ध की है| पिछले महीने से हौथी बागियों ने इस हवाई अड्डे पर किया यह छठा हमला है|

ईरान का समर्थन प्राप्त किए हौथी बागियों ने सौदी अरब पर हमलें की संख्या बढाई है| येमन की सीमा से निकट होनेवाला अभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हौथी बागियों का लक्ष्य हो रहा है| पिछले महीने में हौथी बागियों के हमलों के कारण कुछ घंटे के लिए इस हवाई अड्डे से होनेवाले उडान रद्द किए गए थए| लेकिन, मंगलवार के दिन हुए हमलें का असर हवाई अड्डे के टाईम टेबल पर नही हुआ है, यह सौदी की यंत्रणा ने स्पष्ट किया|

हवाई अड्डे पर हमलें करके हौथी बागियों ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लेघ किया है, यह आरोप अरब एवं खाडी देशों की संयुक्त लष्करी दल के प्रवक्ता कर्नल मलिकी ने किया| साथ ही इन हमलों के लिए हौथी बागियों पर जोरदार हमलें करने का ऐलान भी कर्नल मलिकी ने किया है|

इस दौरान ईरान येमन में अपने सहायक संगठनों के जरिए सौदी पर हमले करेगा, यह इशारा अमरिकी यंत्रणा ने पहले ही दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.