हौथी बागियों ने ‘यूएई’ पर ड्रोन हमलें करने की दी धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसना/दुबई – सौदी अरब के ईंधन परियोजनाओं पर हुए ड्रोन हमलों के बाद खाडी क्षेत्र में काफी तनाव बना है| ऐसी स्थिति में येमन के हौथी बागियों ने ‘संयुक्त अरब अमिरात’ (यूएई) पर ड्रोन हमलें करने की धमकी दी है| ‘येमन पर हमला करने में सौदी का साथ दिया तो ‘यूएई’ के प्रमुख शहरों पर हमलें करेंगे’, यह धमकी हौथी बागियों ने दी है|

‘‘यूएई’ को शांति बरकरार रखनी है| आपके अहम ठिकानों को सुरक्षित रखना है और कांच की इमारतों की भी सुरक्षा करनी है तो येमन में शुरू सौदी की कार्रवाई से पीछे हटें| नही तो ‘यूएई’ के अबुधाबी और दुबई इन शहरोंपर हमलें करने के लिए हमारें दर्जनों ड्रोन्स तैयार है| किसी भी क्षण यह ड्रोन्स हमलें कर सकते है’, यह इशारा हौथी बागियों का प्रवक्ता ‘ब्रिगेडिअर याह्या सरी’ ने दिया है|

इस दौरान हौथी बागियों के प्रवक्ता ने सौदी अरब के अबकैक और खुरैस ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के लिए हम ही जिम्मेदार है, यह बात फिर से घोषित की| हौथीयों के बेडे में आम और जेट इंजिन से सज्जित प्रगत ड्रोन्स होने का दावा भी ब्रिगेडिअर सरी ने किया| सौदी की ईंधन परियोजनाओं पर हमलें करने के लिए इन्हीं जेट इंजिन्स लगे ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था, यह दावा सरी ने किया|

लेकिन, सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के लिए ईरान ही जिम्मेदार होने का दावा सौदी की सेना कर रही है| हौथी बागियों के बेडे में ऐसी यंत्रणा ही ना होने की बात सौदी कह रहा है| इसी बीच अमरिका ने ईरान के विरोध में शुरू किए नौसेना के मोर्चे में शामिल होने का ऐलान ‘यूएई’ ने किया है| पर्शियन खाडी में हो रही अपने समुद्री यातायात की आजादी के लिए हम इस मोर्चे में शामिल हो रहे है, ऐसा यूएई ने कहा है| इसके बाद हौथी बागियों से यूएई को दी गई यह धमकी खाडी क्षेत्र के माहौल में बना तनाव और भी विस्फोटक कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.