हौथी बागियों ने किया सौदी की जमीन पर कब्जा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: येमन में सौदी अरब समर्थक हादी सरकार के ठिकानों पर कब्जा कर रहे हौथी बागियों ने अब सौदी की जमीन पर नियंत्रण प्राप्त किया है| हौथी बागियों ने सौदी की दक्षिणी सीमापर हमलें करके वहां की जमीन पर कब्जा किया है| रान से जुडी समाचार संस्थाने यह दावा करनेवाला वृत्त दिया है| इसके बाद सौदी ने हवाई हमलें करके हौथी बागियों को भगाने की कोशिश की| लेकिन, हौथी बागियों की यह कार्रवाई सौदी अरब के लिए बडा झटका होने की बात समझी जा रही है|

कुछ दिन पहले ही हौथी बागियों ने सौदी अरब के दक्षिणी हिस्से के ‘जिझान’ प्रांत पर तेज हमला किया| इस दौरान तोंप और रॉकेटस् का प्रयोग करके हौथी बागियों ने जिझान प्रांत के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया| हौथी बागियों ने जिझान प्रांत पर किए कब्जे का और वहां पर हुई तबाही का व्हिडिओ भी संबंधीत समाचार संस्था ने वेबसाईट पर प्रसिद्ध किया है| हौथी बागियों ने ‘जाहफान’ पर कब्जा किया है और सौदी एवं मित्रदेशों की सेना इस क्षेत्र से भाग चुकी है, यह दावा किया गया है| साथ ही सौदी और मित्रदेशों के सैनिकों से बरामद किए हथियार भी इस व्हिडिओ में दिखाए गए है|

पिछले कुछ हफ्तों से हौथी बागी ‘जिझान’ में सौदी के लष्करी अड्डों पर रॉकेट एवं ड्रोन हमलें कर रहे है| हौथी बागियों के ड्रोन हमले में वहां के हवाई अड्डे का बडा नुकसान होने की खबरें भी प्रसिद्ध हुई थी| लेकिन, पहली बार हौथी बागियों ने इस क्षेत्र पर कब्जा करने का दावा करके सनसनी फैलाई है|

‘जिझान’ प्रांत में ‘असिर’ और ‘नजरान’ की जमीन पर हमारा वर्चस्व था, यह दावा येमनी कर रहे है| हौथी बागियों ने भी जिझान प्रांत पर हमला करने के लिए यही दावा किया है| ‘वर्ष १९३४ में येमन के साथ हुए संघर्ष के बाद सौदी अरब ने इस क्षेत्र पर कब्जा किया था| इस वजह से इस जमीन पर फिर से नियंत्रण प्राप्त करने के लिए हौथी बागियों ने यह हमला किया है, ऐसा हौथी बागियों ने इस व्हिडिओ में कहा है|

ईरान के माध्यमों ने भी हौथी बागियों ने अपनी ही जमीन पर नियंत्रण प्राप्त किया है, यही खबरें दी है| ऐसे में अभी हौथी बागियों के इस हमले संबंधी का वृत्त सौदी ने स्वीकारा नही है| लेकिन, सौदी ने इस भूभाग का कब्जा करने के लिए हौथी बागियों पर हवाई हमें करने का दावा ईरान से जुडी वृत्तसंस्था ने किया है| साथ ही सौदी अरब और अरब मित्रदेशों ने हौथी समर्थक ईरान पर आलोचना की है|

बुधवार के दिन इजिप्ट की राजधानी कैरो में हुई अरब देशों की बैठक में सौदी और मित्रदेशों ने ईरान खाडी क्षेत्र में आतंकवाद और बागी गतिविधियों के लिए समर्थन दे रहा है, यह आरोप किया है| येमन में हौथी बागियों को ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइलों की आपुर्ति की है, यह आरोप भी इस बैठक में रखा गया| साथ ही खाडी देशों की गतिविधियों में ईरान हस्तक्षेप ना करें, यह बात भी इन अरब देशों ने सुनवाई है|

इसी बीच येमन की हादी सरकार और हौती बागियों के शुरू संघर्ष के जरिए सौदी अरब और ईरान में छुपा संघर्ष शुरू होेन का दावा भी हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.