हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ७४ प्रतिशत मतदान

शिमला: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के सभी ६८ जगहों के लिए मतदान पूरा हुआ। इस बार ७४ प्रतिशत मतदान हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है। इस चुनाव के परिणाम १८ दिसम्बर को आने वाले हैं।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पिछले कुछ दिनों से चल रहा सभी पार्टियों के प्रचार का सिलसिला सोमवार को रुक गया था। पिछले कुछ चुनाओं में दिखाई दिए झुकाव की तरह इस चुनाव में भी मतदाता बड़े पैमाने पर बाहर निकलेंगे ऐसी अपेक्षा थी।

हिमाचल प्रदेश, मतदान, विधानसभा, चुनाव, शिमला, Newscast Pratyakshaसुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटों में सिर्फ १३ प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन उसके बाद मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन बढती गई। शाम ४ बजे तक ६४ प्रतिशत मतदान हुआ। आखरी एक घंटे में यह संख्या ७४ प्रतिशत तक बढ़ गई। हिमाचल प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव से यह मतदान एक प्रतिशत से अधिक है।

मतदान के दौरान कहीं भी अनुचित घटना होने की खबर नहीं है। किन्नौर चुनाव क्षेत्र में तकनिकी कारण से मतदान देरी से किया गया। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ६८ जगहों पर ३३७ उम्मीदवार खड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.