‘हफीज सईद पाकिस्तान के समाज के लिए खतरा’ : पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने किया स्वीकार

लाहोर, दि. २० : हफीज सईद से पाकिस्तानी समाज को बड़ा खतरा है, ऐसा दावा पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने किया है| हफ़्तेभर के समय में हुए आतंकवादी हमलों की वजह से पाकिस्तान में सौ से अधिक लोगों की जानें जाने के बाद पाकिस्तान को यह उपरति हुई है, ऐसा दिखाई दे रहा है| वहीं, ‘हफीज सईद पाकिस्तान के पड़ोसी देशों में घातपात करवा रहा है ओर उसपर कड़ी कार्रवाई करनी ज़रूरी है’ ऐसा बताते हुए उसपर इससे भी कड़ी कारवाई करने की माँग भारत के विदेशमंत्रालय ने की है|

पाकिस्तान के रक्षामंत्रीआतंकवादियों की सूचि में हफीज सईद को शामिल करने के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना, उसपर की गई कार्रवाई का समर्थन कर रही है| ‘सईद से पाकिस्तान को बड़ा खतरा है’ ऐसा दावा रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने एक न्यूज़ चैनल पर बात करते समय किया| साथ ही, ‘आतंकी किसी एक धर्म के नहीं होते’ ऐसा कहते हुए, आतंकवादियों को किसी भी धर्म के साथ जोड़ना सही नहीं होगा, ऐसा मत पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने प्रदर्शित किया| इससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आतंकी हमलों से दहल उठे पाकिस्तान में आतंकवादियों की नीति पर गंभीरतापूर्वक पुनर्विचार किया जा रहा है|

मीडिया में बात करते समय पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व ब्रिगेडियर ने, हफ़ीज़ सईद और उसके जैसे अन्य कट्टरपंथीय नेताओं ने एक साथ आकर स्थापन किये ‘दिफा-ए-पाकिस्तान कौन्सिल’ की भी कड़ी आलोचना की है| ‘पाकिस्तान की रक्षा के लिए इस आघाडी का निर्माण किया गया है’ ऐसा दावा हफीज सईद ने किया था| लेकिन ‘देश की रक्षा यह सेना और सरकार की ज़िम्मेदारी है| यह ज़िम्मेदारी दूसरा कोई भी अपने सिर पर नहीं ले सकता’ ऐसा कहते हुए इस ब्रिगेडियर ने हफीज सईद की जमकर आलोचना की थी| ऐसे आतंकी नेताओं की वजह से पाकिस्तान की आंतर्राष्ट्रीय प्रतिमा ख़राब हो रही है, ऐसा खेद इस पूर्व सेना अधिकारी ने जताया था|

साथ ही, सईद पर की गयी कार्रवाई के पीछे एक और पहलू है, ऐसा सामने आ रहा है| पाकिस्तानी सुरक्षायंत्रणा ने सईद को नज़रबंद करने के बाद, उसने राजनीतिक पार्टी स्थापन करने की घोषणा की थी| इस वजह से उसपर कारवाई अधिक तेज़ की गई होगी, ऐसी आशंका जताई जा रही है| इसी दौरान, सईद पर की कार्रवाई का पाकिस्तान के रक्षामंत्री और सेना की द्वारा समर्थन किया जा रहा है; वहीं, भारत ने इस कार्रवाई से प्रभावित होने की ज़रूरत नहीं है, ऐसी चेतावनी भारत के सामरिक विश्‍लेषक दे रहे हैं| सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने, ‘सईद यह आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है’ ऐसा कहते हुए, पाकिस्तान के पड़ोसी देश में घातपात करनेवाले सईद पर और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद ज़ाहिर की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.