गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का ही हिस्सा – स्थानिय लोगों ने दिए नारें

जेनिवा – ‘पीओके का हिस्सा होनेवाले गिलगिट-बाल्टिस्तान का पाकिस्तान का किसी भी प्रकार से संबंध नही है| यह भारत की ही जमीन है’, ऐसी दहाड यहां के कार्यकर्ता ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के मानव अधिकार परिषद में लगाई| पाकिस्तान यही गिलगिट-बाल्टिस्तान की राह में सबसे बडी बाधा है, यह कहकर पाकिस्तान ने इस क्षेत्र की जनता को लगातार कुचला है, यह आलोचना कार्यकर्ता सेंगे ए.शेरिंग ने की| यह पाकिस्तान के लिए और एक बडा झटका लगा है|

जम्मू-कश्मीर भारत का नही, बल्कि पाकिस्तान की जमीन होने का दावा पाकिस्तान करता रहतै है| भारत ने धारा ३७०  हटाकर जम्मू-कश्मीर में नरसंहार करने की तैयारी की है, ऐसे फिजूल आरोप पाकिस्तान कर रहा था| लेकिन, संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानव अधिकार परिषद में ‘गिलगिट बाल्टिस्तान स्टडीज्’ के संचालक सेंगे शेरिंग ने इस परिषद में पाकिस्तान पर कडी आलोचना की| पाकिस्तान का गिलगिट-बाल्टिस्तान से जरा भी संबंध नही है| यह भारत का अंग है| ऐसा होते हुए भी इस क्षेत्र पर अवैध कब्जा करके पाकिस्तान ने पिछले ७० वर्षों से यहा की जनता को कुचला है और उनपर अत्याचार किए है, यह आरोप शेरिंग ने किया|

संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के पांच स्थायि सदस्य देशों को पाकिस्तान गिलगिट-बाल्टिस्तान में क्या कर रहा है, इस बारे में पुरा ज्ञान है, यह भी शेरिंग ने इस दौरान कहा| सिर्फ शेरिंग ही नही, बल्कि पाकिस्तानी सेना के भूतपूर्व अधिकारी वजाहत हसन ने भी पाकिस्तान पर तमाचा जडा| गिलगिट-बाल्टिस्तान में खानदानी जडें रखनेवाले वहाजत हसन ने भी पाकिस्तान को फटकार लगाई| ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान’ के वजाहत हसन ने पाकिस्तान दावा कर रहा है, उसके?अनुसार यब भूमि विवादित नही है और इस जमीन पर भारत का ही अधिकार है, यह बात स्पष्ट की| शेरिंग और हसन ने किए इन दावों की वजह से जम्मू-कश्मीर संबंधी पाकिस्तान कर रहे दुष्प्रचार को सीधा जवाब मिला है और भारत पर आरोप करनेवाले पाकिस्तान पर ही अब इस मुद्दे पर जवाब देने की नौबत आती दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.