आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए जर्मनी की नयी योजना

बर्लिन, दि. १२ (वृत्तसंस्था)- एक सप्ताह में दो बार आतंकवादी हमलों का मुकाबला करनेवाले जर्मनी ने, आतंकवाद के खिलाफ़ नयी योजना घोषित की है|  इस योजना में, आतंकवादी हमले से संबंधित रहनेवालों की नागरिकता रद करना, विदेशी गुनाहगारों का जल्द से जल्द देशनिकाला, आतंकवाद के प्रसार को फौज़दारी गुनाह मानना, १४ साल की उम्र के संदिग्धों की जाँच और इसी के साथ, पुलीस दल का विस्तार तथा नयी सायबर यंत्रणा के निर्माण का समावेश है| जर्मन लोगों के बीच आतंकवादी हमलों के खिलाफ़ तीव्र असंतोष होकर, चॅन्सेलर अँजेला मर्केल और प्रशासन आतंकी हमलों का मुकाबला करने में असफल हुए हैं, ऐसा इल्ज़ाम लगाया जाता है|

जर्मनीजर्मनी के आंतरिक रक्षामंत्री थॉमस डे मेझिअर ने गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ़ नयी योजना की घोषणा की| ‘जो जर्मन नागरिक विदेशी आतंकी संगठन में शामील हुए हैं तथा विदेशों में आतंकी कार्रवाइयों में शामिल है, ऐसे जर्मन नागरिकों के पास यदि  तथा उनके पास यदि दोहरी नागरिकता है, तो उनकी जर्मन नागरिकता रद की जायेगी| इसीके साथ, आतंकवाद का प्रसार करना यह फौज़दारी गुनाह माना जायेगा’, ऐसा मेझिअर ने कहा|

gerpolicebodyपूरी सुरक्षा की प्रत्याभूति (गारंटी) कोई भी दे नहीं सकता, फिर भी जो करना संभव है, उसके लिए ज़रूर कोशिशें की जायेंगी, इन शब्दों में जर्मनी के आंतरिक रक्षामंत्री ने, यह नयी योजना यानी लोगों को सुरक्षा देने के लिए उठाया गया कदम है, यह स्पष्ट किया| नयी योजना के अनुसार, विदेशी नागरिकों का जल्द से जल्द देशनिकाला करने के लिए तेज़ कार्रवाई की जायेगी| जिन विदेशी व्यक्तियों ने जर्मनी में वास्तव्य करने के लिए झूठे दस्तावेज़ो का इस्तेमाल किया है, उनके साथ किसी भी प्रकार की हमदर्दी नहीं दिखायी जायेगी, ऐसी चेतावनी मेझिअर ने दी| इसके लिए अलग ‘टास्क फोर्स’ का निर्माण किया जायेगा|

इस नयी योजना में, जर्मनी का पुलीस दल ज़्यादा सक्षम करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं| इसके लिए तक़रीबन ३ हज़र से ज़्यादा पुलीस की भर्ती की जायेगी| इसीके साथ, सुरक्षा यंत्रणा में १२०० से अधिक जवान और अधिकारियों का समावेश किया जानेवाला है| रेल्वे स्टेशन्स तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलीस का पहरा बढा दिया जायेगा| पुलीस के लिए अत्याधुनिक यंत्रणा क्रियान्वित करने की योजना है| शहरी इलाके में ‘व्हिडिओ सर्व्हिलन्स’ की व्याप्ति को बढाया जायेगा|

जर्मन पुलीस को अतिरिक्त अधिकार दिये जायेंगे| इनमे १४ साल पूरे होनेवाले संदिग्धों की जाँच के प्रावधान का समावेश है| इसके अलावा, पुलीस के लिए अलग ‘सायबर डिफेन्स युनिट’ का गठन किया जायेगा| अगले साल की शुरुआत होने तक यह युनिट स्थापन होगा| उसमे क़रीबन ४०० अधिकारी और विशेषज्ञों का समावेश है| पुलीस दल का विस्तार और अत्याधुनिक यंत्रणाओं के लिए दो अरब युरो का प्रावधान किया जानेवाला है|

जर्मनी में पिछले महीने में हुए हमले का हमलेवर मानसिक मरीज़ है, यह जानकारी सामने आयी थी| यह मद्देनज़र रखते हुए, डॉक्टर को यदि अपने पेशंट का आतंकवाद के संदर्भ में कोई भी शक आया, तो वह उसकी जानकारी पुलीस को दे दें, यह आवाहन किया गया है|

जर्मनी में हुए हमलों में निर्वासित शामिल हैं, यह जानकारी सामने आयी थी| इससे जर्मन जनता में निर्वासितों के खिलाफ़ भावनाएँ तीव्र हो चुकी हैं| देश में हुए प्रदर्शन से और राजनीतिक स्तर पर उठी प्रतिक्रिया से सरकार के खिलाफ़ जनता में बढ़ता असंतोष सामने आ रहा है| जर्मन मंत्री द्वारा घोषित की गयी योजना, यह इस असंतोष को शांत करने के कोशिशों का ही एक भाग नज़र आता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.