‘ब्रेक्झिट और ‘ट्रम्प’ की जीत के बाद, फ्रेंच जनता भी स्वतंत्रता के लिए उत्सुक’ : फ्रेंच लीडर मरिन ली पेन

पॅरिस, दि. २: ‘ब्रेक्झिट का फैसला और अमरीका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को मिली जीत, इन घटनाओं से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के लोगों की स्वतंत्रता की चाहत फिर से जागृत हुई है| इनमें फ्रेंच जनता भी शामिल है, जो स्वतंत्रता के लिए उत्सुक है’, ऐसा यक़ीन फ्रान्स की आक्रामक विचारधारा की नेता मरिन ली पेन ने दिलाया| नये साल की पृष्ठभूमि पर, फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष फ्रँकोईस हॉलांदे ने, देश की जनता को, युरोपीय महासंघ के साथ साथ, पूरी दुनिया के साथ जोड़े रहने का आवाहन किया था| उसके जवाब के तौर पर, ‘ली पेन’ ने ‘हॉलांदे’ की आलोचना करते हुए आक्रामक नीति के संकेत दिये|

Marine-Le-Pen

राष्ट्राध्यक्ष हॉलांदे ने, अगले पाँच महीनों में फ्रान्स में हो रहे चुनावों की पृष्ठभूमि पर, देश की जनता को उचित विकल्प चुनने का आवाहन किया है| ‘इतिहास में एक ऐसा समय आता है, जिसमें बहुत नाट्यपूर्ण गतिविधियाँ और बदलाव होते ही रहते हैं| आज हम ऐसे ही एक समय के गवाह हैं| अगले पाँच महीनों के बाद आपके सामने एक विकल्प चुनने का अवसर होगा| फ्रान्स पूरी दुनिया के लिए खुला है या नहीं, क्या वह युरोपीय मूल्य और भाईचारे का पुरस्कार करता है, इसका फ़ैसला होगा’, इन शब्दों में हॉलांदे ने, आनेवाला चुनाव फ्रान्स के लिए निर्णायक क्षण होगा, ऐसे संकेत दिये|

‘देश के कुछ राजनीतिक गुट फ्रेंच लोगों को चहारदीवारी में बंद करने की, सिर्फ़ स्थानीय मार्केट तक मर्यादित रखने की, राष्ट्रीय चलन जारी करने की और आगामी पीढ़ी में अलगाववाद के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं| यदि ऐसा हुआ, तो यह देश असली फ्रान्स ही नहीं रहेगा, ऐसी गंभीर चेतावनी हॉलांदे ने दी| हॉलांदे की यह चेतावनी, ‘फ्रंट नॅशनल’ तथा विरोधी दल ‘रिपब्लिकन पार्टी’ द्वारा, निर्वासितों एवं महासंघ के खिलाफ अपनायी जानेवाली भूमिका को संबोधित करती है|

युरोपीय महासंघ और निर्वासितों का कड़ा विरोध करनेवाली ‘मरिन ली पेन’ ने, राष्ट्राध्यक्ष हॉलांदे द्वारा की गई आलोचना की अच्छीख़ासी ख़बर ली| ‘अन्य सभी राजकीय नेताओं की तरह हॉलांदे ने भी, फ्रेंच लोगो की उम्मीद रहनेवाले लोकतंत्र और स्वतंत्रता का पुरस्कार किया है| लेकिन साल के आखिर में आया यह आखिरी बयान फ्रेंच जनता के लिए बडा दिलासा माना जाना चाहिए| क्योंकि फ्रेंच लोगों को होनेवाली दिक्कतें और देश का वास्तव इनसे विपरित होनेवाले ऐसे बयान अगले साल फिर सुनने नहीं पड़ेंगे’, इन शब्दों में ‘ली पेन’ ने हॉलांदे के बयानों की आलोचना की|

Hollande

उसी समय, ‘युरोपीय महासंघ’ यह इतिहास में, लोगों की इच्छाओं, उम्मीदों के बारे में रहनेवालीं गलतफ़हमियों का पुरस्कार करनेवाले प्रकल्प के तौर पर पहचाना जायेगा और इससे से बाहर निकलना यही फ्रेंच जनता की स्वतंत्रता की पूर्तता का प्रतीक होगा, ऐसा दावा उन्होंने किया| ‘ब्रेक्झिट’ का फैसला और डोनाल्ड ट्रम्प की अमरीका में हुई जीत इससे यह बात साबित होने का समर्थन भी उन्होंने किया|

फ्रान्स में अप्रैल और मई महीनों में राष्ट्राध्यक्षपद के लिए चुनाव होनेवाले हैं| ली पेन अंतिम चरण में कड़ी टक्कर देनेवालीं उम्मीदवार साबित होंगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| पिछले सालभर में ली पेन की लोकप्रियता काफ़ी बढ़ रही होकर, वे युरोप के राजकीय दायरे में, ट्रम्प जैसे ही धक्का देने की क्षमता रखती हैं, ऐसी अटकल विशेषज्ज्ञों द्वारा बाँधी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.