‘साउथ चाइना सी’ में चीन की लष्करी गतिविधियों की वजह से माल परिवहन खतरे में – अमरिका की ‘इंडो-पैसिफिक’ प्रमुख का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – साउथ चाइना सी के क्षेत्र में विध्वंसक, लड़ाकू विमान और बॉम्बर विमानों की तैनाती करके चीन ने इस क्षेत्र में लष्करी गतिविधियां बढ़ाई है| जिसकी वजह से साउथ चाइना सी के सागरी क्षेत्र से होनेवाले अंतरराष्ट्रीय व्यापारी परिवहन खतरे में आया है, ऐसी चेतावनी अमरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड के प्रमुख एडमिरल फिलिप डेविडसन ने दिया है| तथा इस क्षेत्र पर वर्चस्व प्राप्त करने के लिए चीन ने जितने चाहे प्रयत्न करे, पर अमरिका ही पैसिफिक क्षेत्र में हमेशा के लिए महासत्ता रहेगा, ऐसी घोषणा एडमिरल डेविडसन ने की है|

साउथ चाइना सी के मुद्दे पर अमरिका और चीन में तनाव बढ़ता जा रहा है| अमरीकन सीनेट के आर्मड् सर्विसेज कमिटी ने इस सागरी क्षेत्र में चीन के बढ़ते लष्करी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है| इस सीनेट समिति के सदस्य सीनेटर टॉम कॉटन ने दो दिनों पहले एक अमरीकी वृत्तसंस्था से बोलते हुए चीन को चेतावनी दी है| साउथ चाइना सी का लष्करीकरण करके चीन इस क्षेत्र में संघर्ष भड़काने का प्रयत्न करने की बात सीनेटर कॉटन ने कही है|

इस सागरी क्षेत्र में तनाव बढ़ते समय अमरिका ने फिलिपाईन्स के साथ किए ‘म्यूच्यूअल डिफेंस ट्रीटी’ पर कॉटन ने आलोचना की है| तथा साउथ चाइना सी में चीन की लष्करी गतिविधियों के बारे में एडमिरल डेविडसन को पूछा गया| उसपर उत्तर देते हुए एडमिरल डेविडसन ने सन २०१८ में इस सागरी क्षेत्र में चीन की लष्करी गतिविधियां नजर आई, इतनी गतिमान रूप से बढ़ने की बात स्पष्ट हुई है| इससे पहले की तुलना में वर्ष २०१८ के दौरान साउथ चाइना सी में चीन के विध्वंसक, लड़ाकू विमान तथा बॉम्बर विमानों की तैनाती बढ़ी है और यह सबकुछ अत्यंत खतरनाक है, ऐसा एडमिरल डेविडसन ने कहा है|

चीन अपने रक्षा सामर्थ्य में बढ़ोतरी करने की याद इंडो-पैसिफिक कमांड ने दिलाई है| पर चीन अपने लष्करी सामर्थ में तथा साउथ चाइना सी में लष्करी गतिविधियों में जितनी चाहे उतनी बढ़ोत्तरी करें फिर भी पैसिफिक क्षेत्र पर अमरिका के वर्चस्व को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता, ऐसा दावा एडमिरल डेविडसन ने किया है| अमरिका यह पैसिफिक क्षेत्र में हमेशा के लिए महासत्ता होने की बात डेविडसन ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.