जम्मू-कश्मीर में मुठभेड में पांच आतंकी ढेर – सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ८ पत्थरबाज घायल

जम्मू: रविवार के दिन सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में की कार्रवाई में पांच आतंकी ढेर रहुए| इन आतंकियों की अबतक पहचान नही हुई है| सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को अटकाव करने की कोशिश अलगाववादी समर्थकोंने पत्थरबाजी करके की| इस दौरान हुए पथराव में ३ जवान घायल हुए और सुरक्षा बलों ने की जवाबी कार्रवाई में ८ लोग जख्मी हुए|

जम्मू-कश्मीर, मुठभेड, पांच आतंकी, ढेर, सुरक्षा बलों, कार्रवाई, ८ पत्थरबाज, घायलजम्मू-कश्मीर से आतंक का पूरी तरह से सफाया करने के लिए पिछले दो वर्षों से लष्कर और अन्य सुरक्षा बलोंने शुरू किए ऑपरेशन ऑलआऊट को दो हफ्तें पहले बडी सफलता मिली थी| इस कार्रवाई के कारण ही बारामुल्लाह जिला आतंकी मुक्त हुआ है और यह जिला कश्मीर का पहला आतंकी मुक्त जिहा बना था| इसके बाद भी सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की तीव्रता किसी भी प्रकार से कम नही की है|

रविवार के दिन कुलगाम में केल्लेम गांव में छिपे आतंकियों की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलोने ने इस इलाके की घेराबंदी की थी| आतंकियों को शरण आने का अवसर प्रदान किया गया| लेकिन आतंकियों ने हथियार छोडने से इन्कार करने से शुरू हुई मुठभेड में पांच आतंकी मारे गेए| अभी भी एक या दो आतंकी छिपे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है| इस वजह से इन आतंकियों को खोज निकालने के लिए मुहीम शुरू की गई है|

आतंकी ढेर होने के बाद अलगाववादियों ने जवानों पर पत्थर बर्साए| इस दौरान जवानों ने की जवाबी कार्रवाई में आठ अलगाववादी जख्मी हुए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.