भारत से बातचीत करनी है तो पाकिस्तान आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करें – अमरिका की पाकिस्तान को चेतावनी

वॉशिंग्टन – पाकिस्तान ने उनके देश में मौजूद आतंकी और चरमपंथियों पर कार्रवाई की तो ही भारत से बातचीत करने की कोशिश कामयाब हो सकेगी, ऐसा इशारा अमरिका ने पाकिस्तान को दिया है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प भारत यात्रा पर पहुंच रहे है| उससे एक दिन पहले पाकिस्तान को आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए अमरिका ने दिया यह इशारा अहम है| आतंकवाद और बातचीत एक साथ नही हो सकती, भारत ने अपनाई इस भूमिका का एक प्रकार से अमरिका ने समर्थन किया है|

अगस्त के दिन केंद्र सरकार ने जम्मूकश्मीर से धारा ३७० हटाकर प्रदान किया हुआ विशेष दर्जा भी रद्द किया था| इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बना तनाव काफी हद तक बढ चुका था| इस दौरान पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध भी तोड दिए| यह तनाव कम हो, यह अमरिका की कोशिश है और इसके लिए दोनों देशों ने बातचीत करनी होगी| अमरिका दोनों देशों को बातचीत करेन के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ऐसा व्हाईट हाउस के अफसर ने कहा है

साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत तभी सफल हो सकती है, जब पाकिस्तान आतंकवाद और चरमपंथियों के विरोध में कार्रवाई करेगी, यह भी इस अफसर ने स्पष्ट किया| साथ ही अमरिका इस और नजर रखकर है, यह इशारा भी दिया|

हाल ही मेंफायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्स(एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को और चार महीनों के लिएग्रे लिस्टमें रखने का निर्णय किया है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने पाकिस्तान पर आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए दिया इशारा अहम साबित होता है|

कुछ दिन पहले ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की तैयारी दिखाई थी| भारत ने यह द्विपक्षीय मसला होने की बात कहकर मध्यस्थता की संभावना ठुकराई थी| भारत से बातचीत शुरू हो इसलिए पाकिस्तान ने अमरिका एवं अन्य देशों को मध्यस्थता करने के लिए लगातार निवेदन किया है|

पर, जबतक सीमा के उस पार से हो रही आतंकी गतिविधियां बंद नही होती, तबतक बातचीत संभव नही है, यह बात भारत ने समय समय पर स्पष्ट की है| इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान ने आतंकियों के विरोध में और चरमपंथियों पर कार्रवाई करनी होगी, तो ही भारत से बातचीत करना संभव होगा, यह एहसास अमरिका ने भी अब पाकिस्तान को कराया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.