इस्रायल के नागरिकों को उन्हीं के घर से बाहर खदेड देंगे – हमास के नेता ने उकसाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरगाजा – ‘इस्रायल ने गाजा पर युद्ध थोंपा तो इस युद्ध में इस्रायल झुलस जाएगा| इस युद्ध के बाद इस्रायली जनता को अश्दोद, नेगेव्ह, अश्केलोन और तेल अवीव के घरं छोडकर भागना होगा| यह मेरी प्रतिज्ञा है’, ऐसा गाजा में हमास का नेता ‘याह्या सिन्वर’ ने धमकाया है| इस्रायल के साथ होने वाले इस संभावित युद्ध के लिए हमास की उंगलियां रायफल की ट्रिगर पर है, यह चेतावनी सिन्वर ने दी है| कुछ दिन पहले ही इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने इस्रायल दुबारा गाजा पर कब्जा करेगा, यह अंतिम इशारा दिया था| इसपर जवाब के तौर पर हमास के नेता ने इस्रायल के विरोध में युद्ध के लिए तैयार होने की चेतावनी दी है|

गाजा से इस्रायली क्षेत्र पर हो रहे राकेट, मॉटॅर्स एवं बलुन बम के हमले रोकने के लिए इस्रायल दुबारा पूरे गाजा पर कब्जा कर सकता है, यह चेतावनी नेत्यान्याहू इन्होंने दी थी| लेकिन, इस्रायल के सामने मौजूद विकल्पों में यह आखरी विकल्प रहेगा, यह कहककर अन्य विकल्पों पर पहले विचार होगा, यह नेत्यान्याहू ने कहा था| साथ ही गाजा में पैलस्टिनी जनता के लिए इजिप्ट की मध्यस्थता से शुरू किया युद्धविराम का हमास पालने करेगा, यह उम्मीद भी इस्रायल के प्रधानमंत्री ने व्यक्त की थी|

हमास के नेता , चेतावनी, याह्या सिन्वर, इस्रायल, आत्मसुरक्षा, गाजा, इजिप्ट

लेकिन, गाजा से हमास के प्रमुख नेता सिन्वर ने इज्पिट की मध्यस्थता से हुआ युद्ध विराम का पालन ना करने की धमकी दी है| इस्रायल की सीमा के निकट हमास और हमास समर्थकों से शुरू प्रदर्शन एवं इस्रायल की सीमा पर हमलें शुरू रहेंगे, ऐसा सिन्वर ने कहा है| पैलस्टिनी जनता की सुरक्षा के लिए हमास इस्रायल के विरोध में युद्ध करने के लिए तैयार है, यह ऐलान हमास के नेता ने किया है| वर्ष २०१४ में इस्रायल के विरोध में हुए युद्ध की तुलना में हमास की क्षमता में १० गुना बढोतरी हुई है और हमास के विरोध में युद्ध में इस्रायल को बडा नुकसान उठाना होगा, यह दावा सिन्वर ने किया है|

हमास के हमले के बाद इस्रायली जनता को आत्मसुरक्षा के लिए गाजा की सीमा से निकट रियासी क्षेत्र नही है| उन्हें सीधे अश्दोद, नेगेव्ह, अश्केलोन और तेल अवीव छोडकर भी भागना होगा, ऐसा सिन्वर ने गाजा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा| साथ ही इस्रायल के साथ किसी भी प्रकार का राजनयिक समझौता मुमकिन नही है, यह कहकर युद्ध विराम से बाहर होने के संकेत दिए| साथ ही गाजा से हमास समर्थकों ने एवं अन्य गुटों को इस्रायल के विरोध में संघर्ष के लिए तैयार होने का निवेदन सिन्वर ने किया|

इसके पहले भी हमास के नेताओं ने इस्रायल के शहरों पर राकेट एवं मिसाइल हमलें करने की धमकियां दी थी| इस हमलें के लिए अपने पास पर्याप्त हथियार होने का दावा हमास ने किया था| वही, इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने भी यह आरोप किया है की, हमास ने ईरान की सहायता से अपने मिसाइल के भंडार एवं क्षमता बढाई है| पिछले कुछ हफ्तों में हमास ने इस्रायल के अलग अलग शहरों पर राकेट हमलें करके अपनी क्षमता दिखाई थी| वही, इस्रायल ने भी प्रत्युत्तर देकर हमास के कुछ भंडार नष्ट किए थे|

इस दौरान, इस्रायल के चुनाव कुछ ही घंटों में शुरू होने है, ऐसे में हमास के नेताने यह धमकी देकर तनाव में बढोतरी की है, यह दावा हो रहा है| मंगलवार के दिन इस्रायल में आम चुनाव होने है| हमास की इस धमकी के बाद इस्रायल ने गाजा और वेस्ट बैंक की सीमा पर गश्त बढाई है| साथ ही सोमवार देर रात से मंगलवार देर रात तक सुरक्षा के तौर पर गाजा और वेस्ट बैंक की सीमा बंद रखने का ऐलान किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.