‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ का समापन – चार हजार भारतीयों को स्वदेस लाया गया

Operation-Samudra-Setuनई दिल्ली – कोरोनावायरस की महामारी की वजह से दुनियाभर में फ़ँसे हुए भारतीयों को स्वदेस लाने के लिये भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ अभियान शुरू किया था। बुधवार को इस अभियान की समाप्ति की घोषणा भारतीय नौसेना ने की। इस अभियान के तहत लगभग चार हज़ार भारतीयों को स्वदेस लाया गया।

इस अभियान में ‘आयएनएस जलाश्व ‘, ‘आयएनएस ऐरावत ‘, ‘आयएनएस शार्दुल’, ‘आयएनएस मगर’ ये युद्धपोत शामिल किये गये थे। यह अभियान ५५ दिन तक शुरू था। युद्धपोतों द्वारा ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के लिए २३ हज़ार किलोमीटर की यात्रा की गई।

इस अभियान में मालदीव के माले, ईरान के अब्बास तथा श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह से भारतीयों को स्वदेस लाया गया। इन भारतीयों को कोरोना संक्रमण ना हों इसलिए विशेष उपाय किये गये थे, यह जानकारी नौसेना के अधिकारियों ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.