इजिप्त में ओसिरिस का मकबरा मिला

anticithera

इजिप्त से जुडे मिथक कथाओं में ‘मौत की देवता’ (गॉड ऑफ डेड) से पहचाने जानेवाले ओसिरिस का मकबरा मिला है। यूरोप के पुरातत्त्वविदों के पथक द्वारा थीब्स शहर के शेख अब्द एल-कुर्ना में चल रही खुदाई में यह मकबरा मिलने की जानकारी दी गई है।

‘अ‍ॅन्शिअंट ओरिजिन्स’ नामक वेबसाईट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्पेन और इटली के अनुसंधानकर्ताओं के समूह द्वारा मौत के बाद किए जानेवाली क्रियापद्धती से जुडे जगहों को ढूंढ निकाला गयस है। इस जगह की संरचना एक संकुल की तरह है और इसके बीच ओसिरिस की आकृति आरेखित की गई है। आकृति आरेखित की गई जगह एक प्रार्थनास्थल की तरह नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.