चिनी जहाजों की घुसपैंठ के कारण अनचाहा बैर बढ़ेगा – फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार की चेतावनी

china-ships-philippinesमनिला – ‘फिलीपीन्स के सागरी क्षेत्र में चीन के सैकड़ों जहाजों की घुसपैंठ के कारण दोनों देशों के बीच तनाव पहले ही बढ़ा है। इसके आगे भी अगर चिनी जहाजों की घुसपैंठ होती रही, तो अनचाहा बैर निर्माण होगा’, ऐसी कड़ी चेतावनी फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार ने दी। अब तक साऊथ चायना सी में चल रहीं चीन की हरकतों को लेकर फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने नर्म भूमिका अपनाने की आलोचना शुरू थी। लेकिन सोमवार को फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने सुस्पष्ट चेतावनी के द्वारा चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत को उचित संदेश दिया दिख रहा है।

china-ships-philippinesमहीने भर पहले चीन के लगभग २२० जहाज़ों ने फिलीपीन्स के ‘जुलियन फिलिप’ इस द्वीप की सागरी सीमा में घुसपैठ की थी। बिना अनुमति के, चीन के जहाज़ अपनी सीमा में खड़े होने का आरोप फिलीपीन्स ने कुछ दिन पहले किया था। लष्करी प्रशिक्षण लिये हुए मिलिशिया अर्थात सशस्त्र बल इन जहाजों का नेतृत्व कर रहा होने का दोषारोपण फिलीपीन्स की सरकार ने किया था। ‘चीन ये जहाज़ वहाँ से हटाएँ। अन्यथा सागरी सीमा में गैरकानूनी निर्माणकार्य करनेवालों पर कार्रवाई करने का फिलीपीन्स को अधिकार है’, ऐसी चेतावनी इस देश के लष्करप्रमुख ने दी थी।

सोमवार को फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते के सलाहकार सॅल्वॅडोर पॅनेलो ने अधिक सुस्पष्ट रूप में चीन को चेतावनी दी। फिलीपीन्स के सागरी क्षेत्र में चिनी जहाज़ों की उपस्थिति के कारण दोनों देशों के बीच के संबंध बिगड़ रहे हैं, ऐसा दावा पॅनेलो ने किया। साथ ही, ‘इस घुसपैंठ के कारण दोनों देशों के बीच अनचाहा बैर निर्माण होगा’, ऐसी चेतावनी पॅनेलो ने दी। china-ships-philippinesचीन के घुसपैंठिए जहाजों के मुद्दे पर दोनों देशों में चर्चा हो सकती है। लेकिन फिलीपीन्स की सार्वभौमिकता पर समझौता संभव नहीं है, ऐसा भी पॅनेलो ने डटकर कहा । पिछले कुछ दिनों से फिलीपीन्स ने चिनी जहाजों की घुसपैंठ के मामले में आक्रामक भूमिका अपनाई है। लेकिन राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने चेतावनी देकर चीन को हालातों का एहसास कराया दिख रहा है।

कुछ घंटे पहले ही फिलीपीन्स के रक्षामंत्री डेल्फिन लॉरेंझाना ने चीन पर आरोप किया था। ‘फिलीपीन्स के सागरीक्षेत्र में मिलिशिया जहाजों की तैनाती कायम रखकर इस सागरी क्षेत्र को निगलने की कुटिल साज़िश चीन ने रची है। इससे पहले भी चीन ने फिलीपीन्स की सार्वभौमिकता और अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करके पॅनातॅग शोल (स्कारबोरो china-ships-philippinesशोल) और पँगानिबान रिफ (मिसचिफ रिफ) क्षेत्रों पर कब्ज़ा किया था’, ऐसा सीधा आरोप फिलीपीन्स के रक्षामंत्री डेल्फिन लॉरेंझाना ने किया था।

पिछले कुछ दिनों से फिलीपीन्स चीन के विरोध में आक्रामक सुर अलाप रहा है। इस कारण बेचैन हुए चीन ने भी फिलीपीन्स की आलोचना की थी। सागरी क्षेत्र में हवामान बिगड़ने के कारण अपने जहाजों ने इस क्षेत्र में आश्रय लिया था और उनमें लष्करी प्रशिक्षण लिए हुए मिलिशिया ना होने का दावा फिलीपीन्स स्थित चिनी दूतावास ने किया था। उस पर गुस्सा हुए फिलीपीन्स के रक्षामंत्री ने चिनी दूतावास को खरी-खरी सुनाई। साथ ही, इस क्षेत्र में हवामान उत्तम होकर, यहाँ रुकने का चिनी जहाजों को कुछ भी कारण नहीं है, ऐसी फटकार रक्षा मंत्री लॉरेंझाना ने लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.