‘अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष सुरक्षित नहीं’ : व्हाईट हाऊस के भूतपूर्व सुरक्षा अधिकारी की चेतावनी

वॉशिंग्टन, दि. १८ : ‘व्हाईट हाऊस की सुरक्षायंत्रणा से एक घुसपैठी को समय पर रोका नहीं गया| यदि ४० आतंकवादियों ने हमला किया तो क्या होगा, इसके बारे में विचार किया जाना चाहिए’, ऐसे कड़े शब्दों में भूतपूर्व रक्षा अधिकारी ‘डॅन बोनगिनो’ ने, ‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प व्हाईट हाऊस में सुरक्षित नहीं हैं’ ऐसा दावा किया| आतंकवादी संगठनों ने व्हाईट हाऊस की सुरक्षायंत्रणा की इस गलती पर निश्‍चित रूप से विचार शुरू किया होगा, ऐसा भी बोनगिनो ने कहा है|

सुरक्षा अधिकारीडॅन बोनगिनो व्हाईट हाऊस में बतौर सुरक्षा अधिकारी थे| उन्होंने बराक ओबामा और जॉर्ज बुश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभायी थी| ‘फॉक्स न्यूज’ इस अमरीकी न्यूजचैनल से बात करते वक्त बोनगिनो ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा पर चिंता जताई| अमरीकन राष्ट्राध्यक्ष का निवासस्थान और कार्यालय रहे ‘व्हाईट हाऊस’ में अज्ञात आदमी ने घुसपैठ की थी| यह संदिग्ध शख़्स सुरक्षायंत्रणा को पार करके करीब १७ मिनट तक व्हाईट हाऊस में घुम रहा था| तबतक उसकी मौजूदगी रक्षा एजन्सी की ध्यान में नहीं आयी थी| यह भयभीत करनेवाली बात है, ऐसा डॅन बोनगिनो ने कहा|

व्हाईट हाऊस’ यह सुरक्षा की दृष्टि से दुनिया की सबसे संवेदनशील जगह मानी जाती है| लेकिन एक घुसपैठी ने रक्षा एजन्सी को चुनौती दी है| इस वजह से यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था की ख़ामियाँ दुनिया के सामने आयी हैं| दुनिया भर के आतंकवादी संगठनों ने इसे यक़ीनन ही दर्ज़ किया होगा, ऐसी चिंता बोनगिनो ने जतायी| ‘व्हाईट हाऊस की रक्षा एजन्सीयों के लिए यदि एक आदमी को रोकना संभव नहीं हुआ, तो ४० आतंकवादियों के यहाँ हमला करने पर क्या होगा’ ऐसा सवाल बोनगिनो ने पूछा| इससे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प व्हाईट हाऊस में असुरक्षित हैं, यह बात ज़ाहिर होती है, ऐसा बोनगिनो ने कहा|

व्हाईट हाऊस में हुई घुसपैठ पर चिंता जतायी जा रही है, ऐसे में ट्रम्प की निजी प्रॉपर्टी रहे ट्रम्प टॉवर की बिल्डींग की सुरक्षा की संवेदनशील जानकारी रहनेवाला लैपटॉप न्यूयार्क में चुराया गया होने की खबर है| यह बड़ी भयभीत करनेवाली बात है, ऐसा आरोप लगाकर, इसके लिये सुरक्षा एजन्सी की कड़ी आलोचना की जा रही है| व्हाईट हाऊस और राष्ट्राध्यक्ष की रक्षा के लिये भारी पैमाने पर खर्चा किया जाता है| फिर भी रक्षा के स्तर पर ऐसी असफलता क्यों मिल रही है, ऐसा सवाल रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधी जेसन शॅफेट्झ ने पूछा है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपनायी आक्रामक नीति की पृष्ठभूमि पर, उनकी जान को रहनेवाला खतरा और भी बढ़ गया है, ऐसा दावा अमरीका में कुछ लोगो ने किया था| इसमें ‘सीआयए’ के भूतपूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन का भी नाम शामिल है| ‘ट्रम्प की जान को खतरा है’ ऐसा ब्रेनन ने खुले आम कहा था| अमरीका के राजनयिक विशेषज्ञ पॉल क्रेग रॉबर्टस् ने भी, राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा को दी जानेवाली चुनौतियाँ बढ़ी होने की चेतावनी दी थी|

ट्रम्प के पीछे खड़े रहनेवाले उनके समर्थकों ने भी राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा के मामले में चिंता जतायी है| डॅन बोनगिनो ने अपनी सुस्पष्ट राय देकर, ट्रम्प को रहनेवाला खतरा नजरअंदार नहीं किया जा सकता, इसकी याद व्हाईट हाऊस तथा अमरीका की अन्य रक्षा एजन्सियों को कराके दी है| ट्रम्प को राष्ट्राध्यक्ष पद से हटाने के लिये साजिश रची जा रही है, इस प्रकार की खबरें प्रसिद्ध हो रही हैं; ऐसे में, उनकी सुरक्षा के मामले में जारी हुईं ये खबरें इस देश में तनाव बढ़ानेवालीं साबित हो सकती हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.