पूर्व उपराष्ट्राध्यक्ष का किरदार करने के लिए शैतान ने प्रेरित किया – यह कहकर हॉलिवूड अभिनेता ख्रिश्‍चन बेल ने शैतान का शुक्रिया अदा किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – ‘वाइस’ सिनेमा में डिक चेनी इनकी भूमिका निभा ने के लिए प्रेरित करने के लिए मै शैतान का शुक्रीया अदा करता हूं, इन शब्दों में हॉलिवूड के अभिनेता ‘ख्रिश्‍चन बेल’ ने ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार समरोह में प्राप्त पुरस्कार के लिए जाहीर तौर पर शैतान की सराहना की| बेल ने यह सराहना करने की नोंद अमरिका के ‘चर्च ऑफ सॅटन’ ने की है और उसकी खुले तौर पर स्तुति की है|

अमरिका के पूर्व उपराष्ट्राध्यक्ष डिक चेनी इनके जीवन पर बना ‘वाइस’ सिनेमा पिछले वर्ष अमरिका में प्रदर्शित हुआ| इस फिल्म में डिक चेनी इनका किरदार ‘ख्रिश्‍चन बेल’ इस हॉलिवूड के ख्यात अभिनेता ने निभाया है| इस किरदार के लिए बेल को हालही में ‘गोल्डन ग्लोब ऍवार्डस्’ समारोह में सर्वोत्कृष्ट अभिनेता के सन्मान से नवाजा गया|

इस पुरस्कार का स्वीकार करते समय ख्रिश्‍चन बेल ने दिग्दर्शक ऍडम मॅक्के ने यह भूमिका करने का अवसर देने पर कृतज्ञता व्यक्त की| साथ ही चेनी इनकी भूमिका करने के लिए सीधे शैतान ने प्रेरित किया, यह कहकर बेल ने खलबली मचाई| हॉलिवूड में ‘बैटमेन’ इस सुपरहिरो की भूमिका की वजह से बडे पैमाने में लोकप्रिय हुए ख्रिश्‍चन बेल ने की हुई शैतान की सराहना प्रसारमाध्यमों के साथ सोशल मीडिया में भी विवादास्पद साबित हुई है|

मुल तौर पर ब्रिटीश नागरिक रहे ‘ख्रिश्‍चन बेल’ ने अमरिकन सायको, द मशिनिस्ट, द प्रेस्टिज, द फायटर के साथ ‘बैटमेन’ की ३ फिल्मों में काम किया है|

हॉलिवूड के फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों का संगठन ‘गोल्डन ग्लोब ऍवॉर्डस्’ पुरस्कार समारोह का आयोजन करता है| इस वर्ष ६ जनवरी के दिन आयोजित इस समारोह में खिश्‍चन बेल को ‘वाइस’ फिल्म में किरदार के लिए अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया|

इस दौरान बोलते समय बेल ने जाहीर तौर पर शैतान ने प्रेरित करने को लेकर किए वक्तव्य पर डिक चेनी इनकी पुत्री लिझ चेनी ने नाराजगी व्यक्त की है और पूर्वायुष्य में किए गुनाहों के लिए भी शैतान ने ही प्रेरित किया था क्या, यह सवाल भी पुछा है| २००८ में एक मारपीट के मामले में ख्रिश्‍चन बेल को गिरफ्तार किया गया था| इस घटना के संदर्भ में लिझ चेनी ने बेल के विरोध में आलोचना की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.